*प्रसिद्ध समाजसेविका प्रोफेसर निवेदिता परमार को पितृ शोक*


*प्रसिद्ध समाजसेविका प्रोफेसर निवेदिता परमार को पितृ शोक*

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर की पूर्व प्रोफेसर निवेदिता परमार के पितृ शोक के समाचार से सभी लोग स्तब्ध और गमगीन है ।श्रीमती निवेदिता परमार के पिता श्री का कल अकस्मात 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
नवेदिता परमार जी के पिता जी पिछली रात इस भौतिक संसार को छोड़कर अपनी अगली यात्रा पर निकल गए हैं, सूचना अति दुखद और स्तब्ध करने वाली है!
आपको बता दें कि परमार जी के पिता जी, जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया और गरीबों की सहायता में हमेशा अग्रणी रहे, उनका देहांत लोगों को गहरे शोक में डाल गया है।
निवेदिता जी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं,
सभी की प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सहने की हिम्मत दें ताकि, वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा सकें।
प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अघात को सहने की हिम्मत दे????
ट्राइसिटी टाइम्स की ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ! ॐ शान्ति!????

*निवेदिता परमार को पितृ शोक विनम्र श्रद्धांजलि*????
https://www.facebook.com/share/p/1Hjdk5BNNf/?mibextid=xfxF2i



