HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 30 November 2024*

Election Commission invites Congress team over Maharashtra result concerns on Dec 3

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 30 November 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 नवम्बर, 2024 शनिवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आईलैंड टूरिज़्म की हुई शुरुआत ! गोबिंद सागर झील में स्थित एक टापू ज्योह्रीपत्तन को ठीक अंडमान और निकोबार की तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा शानदार पर्यटन स्थल के रूप में ! इसके लिए क्रूज, छोटी motorboat, तथा चप्पू वाली उन्नत नौकाएं चलाया जाना प्रस्तावित है और प्रदेश सरकार ने इसके लिए बाकायदा टेंडर आमंत्रित करने की कसरत शुरू भी कर दी है !

2) हिमाचल प्रदेश के उद्योगों को एक रुपया प्रति यूनिट रियायत बंद करने को लेकर मची उथलपुथल पर माननीय हाई कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात रख लिया फैसला सुरक्षित

3) धर्मशाला… हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मियों की छुट्टियां कर दी गई हैं रद्द, निदेशालय ने जारी किए हैं बाकायदा निर्देश

4) tricity times हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने दिए निर्देश, नशे के काले कारोबार पर नकेल कसें सभी जिला एसपी, मारक नशा चिट्टा सप्लाई करने वाले तस्करों को पहुंचाएं जेल की सलाखों के पीछे, सरकार हर कदम पर आपके साथ है.! मुख्यमंत्री ने युवाओं को भी सतर्क रहकर ऐसे व्यसनों से बचने का आह्वान किया है !

5) हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हैं बारिश-बर्फबारी के आसार, शेष जिलों में अधिकांश ठंडा तथा शुष्क रहेगा मौसम

6) संजौली मस्जिद प्रमुख की ताजपोशी पर अटक गया है पेंच, मामला न्यायालय के मेज पर

Tricity times news

1) उत्तर प्रदेश : संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग आज पहुंचेगा मुरादाबाद

2) महाराष्ट्र की राजनीति का मेंटर बने रहना चाहते हैं शिंदे, CM पोस्ट नहीं मिला तो अब संयोजक पद पर नजर!

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर बड़ा पेंच फंसा हुआ है. 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए, और अभी तक सीएम पर फैसला नहीं हो पाया.हालांकि एक तरफ एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं है !

3) ट्रूडो ने अचानक पकड़ी फ्लोरिडा की फ्लाइट, ट्रैरिफ पर ट्रंप को मनाने सीधे पहुंच गए उनके घर

4) अगले बजट में सीनियर सिटीजन को मिलेगी टैक्‍स में राहत? सरकार ने दिया संकेत

5) बेंगलुरु… अनुशासन की अति ने ले ली मासूम की जान
‘पापा प्लीज मेरा मोबाइल ठीक करा दो…’, जिद कर रहा था 14 साल का बेटा, पिता ने बल्ले से पीटकर ले ली जान

6) चुनावी रोटी सेंकने के चक्कर में लखनऊ से संभल जाने पर आमादा सपा का प्रतिनिधिमंडल, DM ने मौके पर ही रोका, पुलिस तैनात

7) शामली (उत्तर प्रदेश)
नगर पालिका अध्यक्ष ने महिला से की अश्लील बातें, मंत्री बोले- एक्शन लेंगे

8) दिमाग में नुक्स
भारत की बजाए पहले चीन जा रहे गए नेपाली पीएम केपी ओली, परंपराओं को तोड़ा

9) PM शहबाज बोले- pti प्रदर्शन से PAK को रोजाना हो रहा 190 अरब का नुकसान

10) अलेप्पो में विद्रोहियों का कब्जा, सीरियाई सेना ने हवाई अड्डा और सड़कों को किया बंद

11) बेंगलुरु… 7 साल के भाई और 3 साल की बहन की गला घोंटकर हत्या… कपल में विवाद बना मौत की वजह

12) साइक्लोन फेंगल का आज लैंडफॉल! तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Back to top button