Atul Subhash suicide: Bengaluru Court sends estranged wife, family to judicial custody *Tricity times morning news bulletin*
Tricity times morning news bulletin
15 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 दिसम्बर, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) धर्मशाला… हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो सकता है हंगामे से भरा ! भाजपा ने की 18 दिसम्बर की फुल तैयारी
2) बँगाणा… गोबिंद सागर झील में उथले पानी में पानी की गहराई का गलत अंदाजा लगाने के कारण मछली पकड़ने का जाल लगाते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत
3) शिमला… तेज रफ्तार बनी टैक्सी चालक के लिए आफत
तेज रफ्तार से कट मारने के चक्कर में दिल्ली Tricity times morning news bulletin
15 December 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 दिसम्बर, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) धर्मशाला… हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो सकता है हंगामे से भरा ! भाजपा ने की 18 दिसम्बर की फुल तैयारी
2) बँगाणा… गोबिंद सागर झील में उथले पानी में पानी की गहराई का गलत अंदाजा लगाने के कारण मछली पकड़ने का जाल लगाते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत
3) शिमला… तेज रफ्तार बनी टैक्सी चालक के लिए आफत
तेज रफ्तार से कट मारने के चक्कर में दिल्ली गाड़ी से भिड़ी हिमाचली टैक्सी ! चालक हुआ गम्भीर रूप से घायल, पहुंचा igmc अस्पताल !
शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संकटमोचन मंदिर के निकट रविवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई ! जिसमें टक्कर के बाद हिमाचल प्रदेश की टैक्सी HP-01-A-3165 सड़क पर ही जोरदार धमाके से पलट गई, जबकि दिल्ली की कार नंबर DL-3CBM-3259 को भी बहुत भारी नुकसान पहुंचा है।
4) अगर जनवरी 2025 तक लंबित मांगें नहीं मानीं तो पेंशनर करेंगे धरना प्रदर्शन : जी एस डढवाल
पेंशनभोगी संघ की इस बैठक की अध्यक्षता जीएस डढवाल ने की साथ ही जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। जीएस डढवाल ने कहा कि लंबित मांगें पूरी न होने से पेंशनरों में सरकार के प्रति बहुत भारी आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु से आग्रह किया है कि वह पेंशनरों की इन मांगों को गंभीरता से लें तथा सुधारों को लागू करें, अन्यथा पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
Tricity times news
1) बांग्लादेश की जनता के साथ धोखा? तीन महीने का वादा… लेकिन एक साल तक चुनाव नहीं कराने की तैयारी में यूनुस
2) संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली खंडित मूर्ति, 20 फीट की खुदाई पूरी, देखें Video
यूपी के संभल में मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान मूर्ति निकली है. करीब 15 से 20 फीट तक मंदिर की खुदाई हो चुकी है. इस दौरान कुएं में से खंडित हो चुकी एक मूर्ति निकली है. जो कि 7 से 8 इंच लंबी है
3) ‘एडविना, जेपी, आइंस्टाइन को लिखी गई नेहरू की चिट्ठियां करें वापस’, PM म्यूजियम की राहुल को चिट्ठी
4) Ahmedabad Gujrat
गेट पर खड़े होकर बोला- ‘तलाक, तलाक, तलाक’; 23 साल बाद प्रोफेसर पत्नी को छोड़ा
5) अलविदा उस्ताद… तबला और अमेरिकी जैज का प्रयोग जो जाकिर हुसैन को कर गया अमर… Tricity times देता है उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजली
6) ‘पंडित नेहरू की सरकार…’, राज्यसभा में संविधान पर निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को घेरा
7) पुष्पा 2 ने संडे को फिर किया बड़ा धमाका, पठान- गदर 2 को छोड़ा पीछे
8) अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार… लेकिन बेटे का पता नहीं
9) 2 लाख महिलाओं से रेप, ढाका की सड़कों पर कत्लेआम… पाकिस्तानी बर्बरता से जब बचाने उतरी थी इंडियन आर्मी! आज है वर्षगाँठ
10) ‘PM आदेश करें तो एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा’, पल्लवी पटेल के आरोपों पर भड़के आशीष पटेल
11) यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, पहले ही दिन सपा विधायकों ने दिखाए तेवर
12) नहीं रहे तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस, परिवार ने की पुष्टि
13) संभल में मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान निकली मूर्ति