HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 08 September 2025

हिमाचल प्रदेश में होने वाले महा विनाश के बाद कल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आएंगे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में !

Tct

Tricity times morning news bulletin 08 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 सितम्बर, 2025 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है महालय श्राद्घ पक्ष तथा प्रतिपदा श्राद्ध

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

Breaking… हिमाचल प्रदेश में होने वाले महा विनाश के बाद कल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आएंगे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में !

Tricity times news

जयसिंहपुर अपडेट.. जिला कांगड़ा की जयसिंहपुर तहसील की हड़ोटी खड्ड में मिली अज्ञात मानव खोपड़ी… दावेदारों के डीएनए सैंपल ले कर जांच हेतु भिजवाए गए हैं ! फ़िलहाल लम्बागांव थाना में खोपड़ी को रखा गया है

Tricity times news

*1* भाजपा की कार्यशाला के दौरान अंतिम पंक्ति में दिखे पीएम मोदी; जीएसटी सुधारों के लिए किया गया सम्मानित

*2* उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इस बीच नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया गया। इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी गई।

*3* कार्यशाला के दौरान जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने ‘एक्स’ पर पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन ने लिखा, ‘एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ये शक्ति है भाजपा की, यहां हर कोई कार्यकर्ता है यहां संगठन में’

*4* बिहार SIR: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

*5* भारत-भूटान के बीच पावर प्रोजेक्ट पर समझौता, दोस्ती को मजबूती देगी 570 मेगावाट की परियोजना

*6* खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना, वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला

*7* मुंबई में फिर बम धमाके की धमकी, नायर अस्पताल के डीन को आया ईमेल

*8* मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा; मूर्ति से टच हुआ बिजली का तार, एक की मौत और 5 भर्ती

*9* विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की सुगबुगाहट, ब्रिटिश टीम ने किया तिहाड़ जेल का दौरा

*10* क्या भारत पर लगा जुर्माना हटाएगा अमेरिका? टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप से मिले जेसन मिलर, सरकार के लिए करते हैं लॉबिंग

*11* X का दावा-भारत जरूरत के लिए रूसी तेल खरीदता है, अमेरिका भी रूस से यूरेनियम लेता है और भारत पर प्रतिबंध लगाता है, यह डबल स्टैंडर्ड

*12* जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा दिया इस्तीफा, पार्टी में फूट की आशंकाओं के बीच लिया फैसला

*13* BCCI का कैश और बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हुआ, 5 साल में ₹14,627 करोड़ कमाए; 2019 में बोर्ड का सामान्य फंड ₹3906 करोड़ था

*14* हिमाचल में अब तक 350+ लोगों की मौत, ₹4.07 लाख करोड़ का नुकसान; उत्तराखंड में बादल फटा, पंजाब में अभी भी बाढ़

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button