Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 12 September 2025*

GMADA to organise special camp for clearance certificates tomorrow

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 12 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 सितम्बर, 2025 शुक्रवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्‍द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को म‍िली। द्वि‍पक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों के प्रमुखों ने संबोध‍ित कर बैठक को लेकर बयान भी जारी कि‍या।

*2* मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया है और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इस यात्रा ने पुष्टि की है कि मॉरीशस और भारत के बीच संबंध केवल इतिहास या भूगोल से नहीं, बल्कि साझा मूल्यों, एक समान दृष्टिकोण और स्थायी मित्रता से परिभाषित होते

*3* भारत-मॉरीशस के बीच स्पेस, अनुसंधान-विज्ञान के क्षेत्र में अहम समझौते, PM मोदी बोले-पार्टनर नहीं बल्कि परिवार है यह देश

*4* RSS चीफ मोहन भागवत का आज 75वां जन्मदिन, PM मोदी ने लिखा- हम स्वयंसेवकों का सौभाग्य हमारे पास भागवत जैसा सरसंघचालक

*5* मुझे सियासी निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा पेड कैम्पेन, एथनॉल विवाद पर बोले नितिन गडकरी

*6* अमित शाह ने पांच और एयरपोर्ट पर शुरू किया फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन, अब 12 हवाई अड्डों पर मिलेगी सुविधा

*7* यह योजना सबसे पहले जुलाई 2024 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुई थी। इसके बाद दो महीने में इसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद में लागू किया गया। अब इस सुविधा को लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझिकोड और अमृतसर एयरपोर्ट पर भी लागू कर दिया गया है।

*8* CRPF बोली- राहुल गांधी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष को लेटर लिखा- बिना बताए विदेश चले जाते हैं, ये चिंता का विषय

*9* एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

*10* दिल्ली-MP सहित 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, IED बनाने वाले सामान बरामद; सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे

*11* चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू, बेल्जियम कोर्ट में CBI-विदेश मंत्रालय सबूत पेश करेंगे, नहीं दे पाए तो रिहाई भी संभव

*12* गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार; सीपी राधाकृष्णन की लेंगे जगह

*13* GST बदलाव के बाद भी सस्ता नहीं होगा अमूल दूध, कंपनी बोली इस पर पहले से ही जीरो टैक्स, अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क सस्ता होगा

*14* Gen-Z नेता बोले- बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर आंदोलन किया, संविधान नहीं, संसद भंग करना मकसद; अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की और कुलमान घीसिंग का नाम

*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

GMADA to organise special camp for clearance certificates tomorrow

The camp will begin at 9:00 am on Saturday, September 13, at the Meeting Hall, Second Floor, PUDA Bhawan, Mohali.

Advertisement

clock_logo2 min read
google-preferred-btn

GMADAFor promoters and developers, project-related clearances are also being regularly issued.In a bid to provide hassle-free services to the public and stakeholders, the Greater Mohali Area Development Authority (GMADA) will hold a special one-day camp to hand over clearance certificates to allottees, promoters, and developers. The camp will begin at 9:00 am on Saturday, September 13, at the Meeting Hall, Second Floor, PUDA Bhawan, Mohali.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button