Himachalताजा खबरेंदेश

#Bangluru:Tricity times morning news bulletin 07 January 2025

BENGALURU: In a significant move that could reshape home construction in Bengaluru, the govt

Tct

Tricity times morning news bulletin 07 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जनवरी, 2026 बुधवार माघ माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

*1* सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2020 के दंगों की साजिश मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार करने के बाद जेएनयू के छात्रों के एक ग्रुप ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर विवादित नारे लगाए।

*2* फिर नारों के कारण विवादों में JNU, बोले गिरिराज सिंह- कुछ लोगों ने इसे ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का अड्डा बना दिया है

*3* नहीं रहे कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी, 81 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा,एयरफोर्स में पायलट थे; कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार को लेकर विवाद, जेल भी जाना पड़ा

*4* यूपी SIR-पहली ड्राफ्ट लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम कटे, अब 12.55 करोड़ वोटर्स, 30 दिन में दावे-आपत्तियां कर सकते हैं, हेल्पलाइन नंबर जारी

*5* सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, प्रदूषण के कारण खांसी की दिक्कत

*6* आंध्र प्रदेश में तेल कुएं में गैस रिसाव से आग, 20 मीटर ऊंची लपटें उठी, 3 गांव खाली कराए; दिल्ली-मुंबई से ONGC की टीम रवाना

*7* महाराष्ट्र BJP चीफ ने पूर्व CM विलासराव देशमुख पर की थी विवादित टिप्पणी, कहा था- विलासराव की यादें मिटा देंगे; बेटा बोले- पापा का नाम लोगों के मन में दर्ज,अब बेटे से मांगी माफी

*8* पहले डाका डाला…अब मील का पत्थर बनेगा’, पीएम मोदी की VB-G RAM G पर सीएम योगी ने दिए तर्क,योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और उनका INDIA गठबंधन इस महत्वपूर्ण कानून (VB-G RAM G एक्ट) को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं।

*9* सीएम योगी ने कहा, यह हैरानी की बात है कि देश के हित में, मजदूरों, किसानों और गांवों के विकास के लिए उठाए गए इस अहम कदम का समर्थन और स्वागत करने के बजाय-जिसके लिए INDIA गठबंधन को प्रधानमंत्री और NDA का आभार व्यक्त करना चाहिए था, वे खुलेआम अपनी पुरानी भ्रष्ट प्रथाओं का समर्थन कर रहे हैं।

*10* राजस्थान – कमीशन मांगनेवाले विधायकों ने विधानसभा में बेगुनाही के सबूत दिए, सदाचार समिति ने बयान दर्ज किए, तीनों MLA को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जाएगा

*11* इंदौर में भागीरथपुरा की घेराबंदी…कांग्रेसियों को रोकने वज्र वाहन तैनात, मौतों पर हाईकोर्ट बोला- सरकार का जवाब असंवेदनशील, शहर की छवि देशभर में धूमिल

*12* उपलब्धि: भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश, 15.18 करोड़ टन उत्पादन के साथ चीन को छोड़ा पीछे

*13* पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है, भारतीय सीमा से सटे नेपाल के पारसा और धनुषा धाम जिले में हिंसा भड़क उठी है,पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है,इसी बीच भारत नेपाल सीमा भी सील कर दी गई है

*14* रिलायंस ने रूसी तेल आने की खबर को गलत बताया, कंपनी बोली- यह पूरी तरह से झूठा, हमारी छवि खराब करने की कोशिश

*15* बांग्लादेश में 18 दिन में छठे हिंदू की हत्या, दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला; बढ़ती हिंसा को लेकर फेसबुक पोस्ट किया था

*16* MP-राजस्थान में भीषण सर्दी, 44 जिलों में स्कूल बंद, केदारनाथ में तापमान माइनस 23°C; हिमाचल-कश्मीर में साल की सबसे ठंडी रात, पारा -10°

*17* सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 85,079 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 71 अंक गिरा, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button