Bilaspur/Hamirpur/UnaBreaking newsChandigarhEditorialHaryanaHimachalJ & KKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaMohaliदेशविदेश

*Tricitytimes ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

ट्राई सिटी  टाइम्स संध्या समाचार

Naval Kishore Sharma Tct

* रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मनाने में फ्रांस हुआ विफल, रूसी राष्ट्रपति अपने फैसले पर अडिग… कहा अगर यूक्रेन नहीं माना तो हमला तय

* एक पेटी पर दो बोतल मुफ्त’ का ऑफर, दिल्ली में शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइन, अनियंत्रित हुई भीड़

शराब की दुकानों पर छूट का खेल शुरू हो गया है। सुबह से ही कई लोगों के मोबाइल की घंटिया भी बजने लगी। एक पेटी पर दो बॉटल शराब मुफ्त की चाहत में लंबी-लंबी भीड़ दुकानों पर दिखी। पुराना स्टॉक खपाने के चक्कर में दुकानदार अलग-अलग ऑफर दे रहे हैं। कई ब्रांड पर 50 फीसदी तक लोगों को छूट मिल रही है। इसे नई आबकारी नीति के फायदे के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कोरोना काल में समाजिक दूरी के नियम भी टूटे।
नई आबकारी नीति लागू होने का असर शनिवार को शराब की दुकानों पर देखने को मिला। शराब बिक्री करने वालों को यह छूट मिली है कि वह अपने स्टॉक की कीमत तय कर सकते हैं। यानी एमआरपी से कम रेट पर भी शराब की बिक्री कर सकते हैं। ऐसे में कई बिक्रेता 30-50 प्रतिशत की छूट शराब पर दे रहे हैं। इसका पता चलते ही शराब केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस प्रशासन को इस भीड़ को नियंत्रित करते कई जगह दिखे। भीड़ को देखते हुए कई जगह पुलिस ने दुकान भी बंद करवाना पड़ा। ना सिर्फ भारतीय ब्रांड बल्कि विदेशी व आयातीत शराब पर भी छूट दी जा रही है। कई दुकानदार तो बाहर ही रेट लिस्ट चिपकाए हुए है। साथ ही एक बॉटल पर एक मुफ्त, एक पेटी पर दो बॉटल मुफ्त समेत कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं।
28 फरवरी तक शराब के केंद्रों पर यह छूट जारी रहेगी। क्योंकि नये वित्तीय वर्ष में फरवरी से मार्च तक स्टॉक खत्म करने की चुनौती है। शराब केंद्र का रिन्यूअल भी होना है। इस वजह से छूट दी जा रही है। मुखर्जी नगर स्थित एक शराब के दुकानदार का कहना है कि कई ऐसे ब्रांड भी आ गए हैं जिसकी सेल ज्यादा नहीं है। ऐसे में स्टॉक खत्म करना भी जरूरी है। इसी तरह एनसीआर के अन्य शहरों के रेट से भी मुकाबला करना है।
पिछले साल 17 नवंबर से लागू हुई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की रिटेल बिक्री पर छूट दिया जा सकता है। इसके पहले जो रेट सरकार तय करती थी, उसी पर शराब की बिक्री दुकानदारों को करनी होती थी। नई आबकारी नीति में यह भी प्रावधान है कि सड़क पर लाइन लगा कर लोग शराब नहीं खरीदेंगे। 500 वर्गमीटर में दुकान खुलेंगे और अपने मनपसंद ब्रांड लोग चुनकर खरीद सकेंगे। लेकिन मुखर्जी नगर, आउट्रम लेन, किंग्सवे कैंप समेत कई ऐसे शराब के केंद्र है जहां अभी भी काउंटर पर भीड़ लगती है। यहां तक कि सड़क तक लोगों की लाइन लग जाती है।

* प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की कन्नौज रैली में जुटी भारी भीड़, प्रधान मंत्री ने कहा कि हम कन्नौज को भारत की खुशबु राजधानी बनाने की योजना बना रहे हैं और कन्नौज का स्वर्णिम इतिहास रहा है,

*चूरू (राजस्थान)

असम की दिल्ली रहने वाली युवती के साथ काम दिलाने के बहाने चूरू में चार युवकों द्वारा गैंग रेप,

युवती को गैंग रेप कर रसियो से बांधकर बिल्डिंग की छत से दिया धक्का,

बिजली के खंभे में रसी फसने के कारण घण्टो खम्बे पर लटकी रही यूवती,

पुलिस को 100 नम्बर पर डायल कर युवती ने बुलाया,
पुलिस ने उपचार कर युवती का करवाया मेडिकल,

4 युवकों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, जांच जारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button