विदेश

*इतवार के दिन पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की क़िस्मत पर फैसला होगा।*

इतवार के दिन पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की किस पद पर फैसला होगा।

Bksood chief editor tct

इमरान खान की कुर्सी खतरे में है। इस बात की बहुत संभावना है कि रविवार को पाक संसद में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में उनकी सरकार गिर जाएगी बीच उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने  खान को लेकर कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा कि वो न घर में और न ही सरकार में चल पाए। रेहम खान ने बताया कि कैसे इमरान ने खुद की छवि इतनी साफ बताई कि वो उनसे शादी के लिए राजी हो गई थी।

 

पाकिस्तानी संसद में रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है और इस बात पूरी संभावना है कि इमरान खान 3 अप्रैल के दिन अपनी कुर्सी से हाथ धो देंगे। हालांकि इमरान खान उनकी सरकार को गिराने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश मान रहे हैं तथा इसके लिए वह अमेरिका को दोषी ठहरा रहे हैं ।पर इमरान खान जनता के सामने बार-बार आकार खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते रोज अपने संबोधन में इमरान खान ने अमेरिका पर मनगंढत आरोप मढ़ दिए और दावा किया अमेरिकी साजिश के चलते विपक्षी दल उन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं।

आजतक चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा कि इमरान खान ने घर में सफल रहे सरकार बनाने में इससे पहले अपने में रेहम खान पाक पीएम इमरान खान पर संगीन आरोप भी लगा चुकी है। रेहम खान कहती हैं कि इमरान ने उनसे कहा था कि यो उन्हें काफी सच्ची लगी और इसलिए उन्हें इमरान से ही शादी करनी चाहिए। बाकी लोग झूठे हैं।

उसूलों से कुछ लेना-देना नहीं

रेहम खान ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद इमरान की हकीकत उनके सामने आई।

उन्हें बदनाम करने के लिए इमरान ने कई झूठ फैलाए। इमरान को उसूलों से कोई मतलब नहीं है वो सिर्फ अपने लोगों से चापलूसी करवाना पसंद करते हैं।
लेकिन इससे उलट मुझे उसूलों में रहना पसंद है इसलिए मैंने इमरान से अलग होने का फैसला लिया। इमरान खान का असुलों से कुछ लेना देना नहीं है पाकिस्तान की राजनीति में रेहन खान का उतरना इमरान खान के लिए घाटे का सौदा है परंतु इमरान खान बार-बार यही बोल रहे हैं कि वह अंतिम तक खेलेंग तथा वह इस्तीफा किसी भी हालत में नहीं देंगे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने देश की जनता को अपने प्रति सहानुभूति बटोरने की कोशिश की अब देखते हैं कि इमरान खान सहानुभूति ले पाते हैं या अपनी खुशी गवा देते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button