ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 08 may 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 08 may 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
आज 08 मई, 2022 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है गंगा सप्तमी|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार:

1) पंजाब के शरारती तत्वों का दुस्साहसी कदम, हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन तपोवन में लगाए खालिस्तानी झंडे :

हिमाचल प्रदेश के साथ लगते सूबे पंजाब के पर्यटक असामाजिक गतिविधियों के लिए बार बार सुर्खियों में आते और बदनाम होते रहे हैं। कभी ये लोग अटल टनल जैसी संवेदनशील जगहों पर टनल के बीचों-बीच गाड़ी रोक कर भंगड़ा डालने लगते हैं तो कभी हिमाचल प्रदेश की सडकों पर मनमाने तरीके से गाड़ियां दौड़ा कर अन्य राहगीरों की जान खतरे में डालते हैं। कभी ये लोग होटलों के मालिकों से झगड़ते हैं तो कभी होटल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने लगते हैं। सडकों पर अन्य हिमाचली चालकों से भिड़ना और बात बात पर तलवारें निकाल लेना मानों इनके लिए आम सी हरकत होती है । इसी कड़ी में एक असामान्य सी गतिविधि तब जुड़ जाती है जब किसान आंदोलन की आड़ में ये लोग वर्जित खालिस्तानी झंडे गाड़ियों और मोटर साइकिल पर लगा कर शांत हिमाचल प्रदेश की सडकों पर दनदनाते घूमने लगते हैं । जब सरकारी आज्ञा का पालन करने वाली हिमाचल प्रदेश पुलिस इन्हें इनकी गलती पर चेतावनी देकर झंडे हटवाने लगती है तो ये लोग अकारण ही हिमाचल प्रदेश की गाड़ियां पंजाब में रोकना शुरू कर देते हैं और एक रटे रटाए शब्द
“बेअदबी” की आड़ लेने से भी नहीं चूकते !
ऐसा ही एक दुस्साहसी कदम इन पर्यटकों ने तब उठा दिया जब
अर्ध रात्री को किसी समय इन्होंने हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिख डाले और जगह जगह खालिस्तानी झंडे लगा दिए, जिसे अगली सुबह देख कर हर कोई दंग रह गया । इसकी खबर पुलिस प्रशासन को अगली सुबह लगी और प्रशासन तुरंत हरकत में आया । प्रथम दृष्टया यह मामला पंजाब के पर्यटकों की करतूत लग रहा है।
प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना आज देर रात या सुबह सुबह तड़के घटित हुई हो। हमने विधानसभा फाटक से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज इस मामले में केस दर्ज करने जा रहे हैं और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा ।

2) ओलावृष्टि और गर्मी के कारण हिमाचल प्रदेश के फल बागवानी सेक्टर को 34 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के बागवान ड्राई स्पेल और असमय ओलावृष्टि के कारण 34 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान की मार झेल रहे हैं । हिमाचल प्रदेश में सूखे और ओलावृष्टि से बागवानी फसलों को अभी तक 34 करोड़ का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के बागवानी अधिकारियों ने फील्ड से इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश सरकार को सौंप दी है। खास तौर पर सेब की फसल पर सबसे ज्यादा आर्थिक मार पड़ी है। सूखे से सेब की ड्रापिंग से फसल को 30 फीसदी तक क्षति हो चुकी है। प्री मानसून आने से पहले अभी भी ओलावृष्टि की आशंका से बागवान चिंतित हैं।

3) पर्यटकों के लिए खुल गया है बयास मंदिर  :

समुद्रतल से 13,050 फीट ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा में स्थित ब्यास नदी के उद्गम स्थल ब्यास कुंड मंदिर के द्वार भी छह महीने बाद लोगों के लिए खुल गए हैं। ब्यास ऋषि के मंदिर के द्वार को खोलने के लिए ऊझी घाटी के युवाओं ने दरवाजे तक पहले अपनी मेहनत से रास्ता बनाया और फिर मंदिर के द्वार खोले। अब रोहतांग दर्रा तक पहुंचने वाले पर्यटक ब्यास नदी के उद्गम स्थल का भी दीदार कर सकेंगे। युवाओं ने मंदिर के द्वार खोलने के बाद बाकायदा ब्यास ऋषि की विधिवत पूजा-अर्चना भी की।

4) हिमाचल प्रदेश पुलिस अब पेपर लीक प्रकरण में विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता के कोण से भी जांच करेगी

अन्य प्रमुख समाचार

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यांवन की समीक्षा की

* रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को सरकार के व्‍यापक रक्षा रणनीति का प्रमुख अंग बताया

* जी-20 देशों के समूह के प्रतीक चिन्‍ह डिजाइन के लिए प्रतियोगिता शुरू

* मौसम विभाग ने दक्षिणी अंडमान सागर में बन रहे हवा के कम दबाव के क्षेत्र के आज तूफान में बदलने की चेतावनी दी

* खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा चौथे खेल इंडिया युवा खेलों में देशभर के साढे आठ हजार खिलाडी शामिल होंगे

राष्ट्रीय

* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज नागपुर में आईआईएम के विस्तारित परिसर का उद्घाटन करेंगे

* राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज महाराष्‍ट्र के दौरे पर जाएंगे

* भारत में वित्‍त वर्ष 2021-22 में 26 लाख नए डीमैट खाते प्रतिमाह खोले गए

* सेवानिवृत्‍त केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और असम राइफल कार्मिकों के लिए “सी ए पी एफ पुनर्वास” पोर्टल का शुभारंभ

* देश में अब तक एक सौ नब्‍बे करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं

अंतरराष्ट्रीय

* श्रीलंका की बार एसोसिएशन ने राष्‍ट्रपति से आपातकाल हटाने की मांग की

* चीन में वांगझू में होने वाले एशियाई खेल ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने से अनिश्चित काल के लिए स्थगित

* फ्रांस में सोशलिस्ट पार्टी ने संसदीय चुनावों से पहले वामपंथी दलों के साथ गठबंधन में शामिल होने के लिए समझौता किया

खेल जगत

* IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकता नाइटराइडर्स को 75 रन से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची

* IPL: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया

* हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब ने अपने-अपने पूल मैच जीते

* हरियाणा में खेलो इंडिया युवा खेल कूद प्रतियोगिता का शुभंकर, लोगो, जर्सी और थीम सॉन्ग जारी

* हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पहले दिन कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और दिल्ली ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की

राज्य समाचार

* जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद-370 को निष्‍प्रभावी किए जाने के बाद 890 केंद्रीय कानून राज्‍य में लागू किए गए

* सहरसा-दरभंगा रेल यातायात 88 वर्ष बाद फिर बहाल

* बस्‍तर में माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों के लिए विशेष विमान सेवा शुरू

* केरल में अगले पांच दिन तक कुछ स्‍थानों पर वर्षा जारी रहने का अनुमान

* हिमाचल प्रदेश में टिडोंग जल विद्युत परियोजना की सुरंग दुर्घटना में दो लोगों की मृत्‍यु

आज़ के मौसम का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुम्‍बई में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में सामान्‍यत: बादल छाए रहने और मध्‍यम बारिश का अनुमान है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है। न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

2)

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button