Bilaspur/Hamirpur/Una

*भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर प्रयासरत-निक्कू राम*

Tct
Tct chief editor

भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर प्रयासरत-निक्कू राम
हमीरपुर 3 अगस्त-  भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर द्वारा विविध लोककला आधारित त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन संस्कृति सदन सलासी के सभागार में किया गया । इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में जिला हमीरपुर के लगभग बारह सांस्कृतिक दलों के साठ लोक कलाकारों ने भाग लिया । जिला हमीरपुर के वयोवृद्ध एवं कला के पारखी श्री मस्त राम राणा की अध्यक्षता में इस त्रिदिवसीय कार्यशाला का संचालन किया गया । इस कार्यशाला में जिला हमीरपुर की विविध लोककलाओं जैसे शहनाई, टमक, तुम्बा भजन, झेड़े, चाटकी, गूगा गाथा, लोकनाट्य दहाजा, लोकगीत बारामासा एवं लोकनृत्य इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इनका अभ्यास किया गया । टमक वादन के सिद्धहस्त लोककलाकार मस्त राम राणा ने प्रशिक्षुओं को टमक वादन की बारीकियां सिखाई । लोक कलाकार रांगडा ने लोकगीत गायन का प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को दिया । कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला भाषा अधिकारी निकू राम ने सभी प्रतिभागियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के गत जन्मों के पुण्यकर्मों का फल है कि हम सभी कला के क्षेत्र से जुड़ें हैं । उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से कलाकारों में नव ऊर्जा का संचार होता है एवं नए कौशल सीखने को मिलते है । भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर प्रयासरत है । कार्यशाला के अंतिम दिन डीएवी विद्यालय सलासी के सभागार में सयुंक्त सांस्कृतिक परिदृश्य का आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा सीखी गई विभिन लोक-कलाओं को चालीस मिनट की सयुंक्त प्रस्तुति में दिखाया गया । जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिला हमीरपुर के लोककलाकारों का यह दल अगस्त मास में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगा । कार्यशाला में जिला हमीरपुर के सरस्वती कला मंच बिझड़ी, नटराज कला मंच नादौन, साहिल म्यूजीकल ग्रुप कांगू, शुभम म्यूजीकल ग्रुप दंगड़ी, भगवती कला मंच टौणी देवी, अनुपमा कला मंच सुजानपुर, भगवती म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर, सुरभि कला मंच सुजानपुर,  मनिल म्यूजिकल अकादमी तरकवाड़ी, कुसुम कला मंच एवं रितेश म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर के लोक कलाकार विमला देवी, साहिल कुमार, राजीव जस्सल, रितेश अग्निहोत्री, कुंवर सिंह, कश्मीर सिंह, मनोहर लाल, जीवन कुमार, शुभम एवं कुसुम सहित लगभग साठ कलाकारों ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button