Morning newsदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 26 August 2022*

Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 26 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अगस्त, 2022 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) PM मोदी ने कहा- देश में इनोवेशन कल्चर बढ़ाने की है जरूरत

2) प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘अब से कुछ दिन पहले ही हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आजादी के 100 वर्ष होने पर हमारा देश कैसा होगा, इसे लेकर देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है। इन संकल्पों की पूर्ति के लिए ‘जय अनुसंधान’ के उद्घोष के ध्वजा वाहक आप इनोवेटर्स हैं

3) आईएनएस विक्रांत दुश्मन के छक्के छुड़ाने की है ताकत, 2 सितंबर को पीएम मोदी देश को करेंगे समर्पित, बनाने में पिछले 13 सालों से करीब 2000 इंजीनियर, वर्कर्स और टेक्निशियन्स की टीम दिन-रात जुटी थी

4) जम्मू कश्मीर : अमित शाह ने कहा- आतंक का छद्म युद्ध जीतने के लिए सीमा को अभेद्य बनाना जरूरी

5) जम्मू कश्मीर: पाक की साजिशों के बीच शाह की हाई लेवल बैठक, बोले- आतंक के सफाये के लिए जारी रखें ऑपरेशन

6) 12 अक्टूबर तक देश में लॉन्च हो जाएगा 5जी मोबाइल सर्विस, बोले टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव

7) हाईकमान ने किया एलान : योगी सरकार में मंत्री और जाट बिरादरी के नेता भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

8) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के तंज का जवाब देते हुए कहा है कि हां मैं ठेके पर मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मैं जनता के विकास का ठेका लेनेवाला मुख्यमंत्री हूं

9) शिंदे गुट ने बगावत के बाद फैसला किया था कि वह उद्धव ठाकरे या उनके परिवार के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं करेगा। लेकिन लगातार गद्दार बताए जाने एवं उनके 50 करोड़ में बिकने की बात कहे जाने के बाद अब शिंदे गुट ने भी अपने तेवर तीखे कर लिए हैं।

10) महाराष्ट्र में मोदी का नहीं बालासाहेब का नाम चलता है, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बोला सीधा हमला

11) झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट: कांग्रेस ने कहा- चुनाव आयोग के फैसले का होगा स्वागत

12) हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट: राजभवन के फैसले पर टिकीं निगाहें, राज्यपाल रमेश बैस लेंगे फैसला

13) केंद्र में बैठे ‘दुष्ट’ लोग… देशभर में गिरा रहे गैर-बीजेपी सरकार, तेलंगाना के सीएम केसीआर के विवादित बोल

14) सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर पर मिले चोट के कई निशान; गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी

15) पैगंबर पर विवादित टिप्पणी: BJP से निलंबित विधायक टी राजा फिर गिरफ्तार, दो दिन पहले कोर्ट ने दी थी जमानत

16) मप्र, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, चंबल ने तोड़ा 16 साल का रिकार्ड; गंगा-यमुना धर रहीं भयावह रूप

17) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक सावन कुमार नहीं रहे, अपने करियर में कई सुपरहिट म्युजिकल फ़िल्में बनाई

18) फेसबुक, वॉट्सएप को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

सिंगल बेंच के बाद अब डबल बेंच ने भी खारिज की याचिका, CJ सतीश चंद शर्मा के नेतृत्व वाली पीठ ने खारिज की याचिका, CCI ( भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग)द्वारा गोपनीय नीति की जांच करने के विरुद्ध दायर की गई थी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक वॉट्सएप के द्वारा याचिका, मामले में गत महीने सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

19) कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टल सकता एक महीना !

अब अक्टूबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया, चुनाव के लिए 25 दिनों का शेड्यूल किया जाएगा जारी, अब दिवाली से पहले मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष !

20) सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब कभी भी लगाई जा सकती है आदर्श आचार संहिता !
चुनाव आयोग अपनी शक्तियों का प्रयोग कर के उपयुक्त समय पर उठा सकता है कदम

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button