*विधान सभा चुनाव की पूर्ण तैयारियों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन*
विधान सभा चुनाव की पूर्ण तैयारियों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन
बिलासपुर- 15 सितम्बर – विधान सभा चुनाव 2022 की पूर्ण तैयारियों से सम्बन्धित लोगों को अधिक से अधिक संख्यां में मतदान केन्द्र पर पहुॅंचने व लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत करवाई जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि जिला के जिन मतदान केन्द्रों में पिछले विधान सभा चुनाव 2017 में कम मतदान दर्ज किया गया था, उन केन्द्रों में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चिन्हित क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति व इसे बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, मैराथन, रस्साकशी, अंताक्षरी, स्कूल और कालेज में युवाओं को प्रेरित करने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला व उप-मण्डल स्तर के अधिकारी करेंगे।