*tricitytimes “ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार” सायंकालीन बुलेटिन*
Naval Kishor Sharma—
ट्राईसिटी संध्या समाचार—-
——सायंकालीन बुलेटिन——–
सौजन्य :सूत्र एंव ब्यूरो
* कम्पनी एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22 हजार करोड़ से अधिक का चूना, आठ गिरफ्तार
मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के संबंध में सीबीआई ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देश में एक बार फिर बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector ) में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) ने 25 से अधिक बैंकों के साथ धोखाधड़ी (cheated) करके 22 हजार करोड़ से अधिक का चूना लगाया है। जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी का आंकड़ा ज्यादा है कि बैंकिंग घोटाले (banking scam) के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के संबंध में सीबीआई ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI- सीबीआई) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दूसरी एजेंसियां भी जांच में जल्द शामिल हो सकती हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरों के अनुसार, ये धोखाधड़ी किसी एक बैंक के साथ नहीं की गई है बल्कि बैंकों के ग्रुप के साथ की गई है। कुल मिलाकर 28 बैंकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। जिन बैंकों में धोखाधड़ी हुई हैं उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एसबीआई (SBI), बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई (IDBI) समेत प्राइवेट बैंक आईसीआसीआई (ICICI) भी शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को भी चूना लगाया गया है।
28 बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ धोखाधड़ी करने वाली 2 कंपनियां हैं, लेकिन एक ही समूह की हैं। जिसका नाम है एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड है। केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार, गुजरात के सूरत की ये कंपनी पानी के जहाजों के निर्माण और उनकी मरम्मत सहित उससे जुडे़ दूसरे काम भी करती है। एफआईआर में एबीजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अग्रवाल (Managing Director RK Agarwal) के अलावा एग्जीक्युटिव डायरेक्टर, दूसरे डायरेक्टर और कई सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि 25 अगस्त 2020 को एसबीआई के एक डिप्टी जीएम ने सीबीआई को लिखित में शिकायत की थी। जब इस घोटाले का सबसे पहले खुलासा हुआ था।
*Valentine’s day से पहले एकतरफा प्यार में प्रेमी ने दिनदहाड़े लड़की का गला रेता*
बीते एक साल से आरोपी युवक लड़की का पीछा कर उसे परेशान करता था. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे समझाया भी था लेकिन वो नहीं माना था. बता दें कि गुजरात सरकार में गृह मंत्री हर्ष संघवी सूरत के ही रहने वाले हैं.
*सूरत ( गुजरात)
*एकतरफा प्यार में युवक ने कर डाली लड़की की बर्बर हत्या
लड़की के परिजनों के सामने ही बेदर्दी से रेत दिया गला
गुजरात के सूरत में एकतरफा प्यार में एक युवक ने वेलेंटाइन डे से पहले परिजनों के सामने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सनकी युवक के इस करतूत को वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.!
मामला सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके का है जहां शनिवार की शाम को एक सनकी युवक ने लड़की की हत्या कर दी. दरअसल लक्ष्मीधाम सोसायटी में रहने वाली 21 साल की युवती ग्रीष्म वेकरिया को लोगों के सामने ही फेनिल गोयाणी नाम के युवक ने पहले बंधक बनाया और फिर युवती के गले पर चाकू रखकर उसके परिजनों को डराता धमकाता रहा. आरोपी हत्यारा युवती का सहपाठी था.
फेनिल गोयाणी नाम का आरोपी युवती के गले पर चाकू रख कर उसे मारने की कोशिश कर रहा था और लोग उस दौरान तमाशाबीन बन कर देख रहे थे. वहीं युवती को बचाने के लिए उसका भाई ध्रुव वेकरिया और चाचा आगे बढ़े थे लेकिन उसी दौरान युवक ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था.
इसके बाद आरोपी युवक ने तालिबानी अंदाज में युवती ग्रीष्मा वेकरिया की गला रेत कर हत्या कर डाली. हत्या की ये पूरी वारदात किसी ने अपने मोबाइल में क़ैद कर ली.
युवती की हत्या के बाद आरोपी फेनिल ने उसके भाई और चाचा की हत्या करने की कोशिश की. इसमें कामयाब नहीं होने पर उसने ख़ुद भी ज़हर खा लिया और अपने हाथ का नस काटकर ख़ुदख़ुशी करने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूरत (ग्रामीण) के एसपी बी.के. वनार ने बताया कि हत्यारा युवक फेनिल गोयाणी और मृतक युवती ग्रीष्मा वेकरिया स्कूल समय से साथ में पढ़ते थे और कॉलेज में भी दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे..
निवर्तमान पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी का दावा- पंजाब में कांग्रेस की सरकार तो फिर मिलेंगे हर वर्ष 8 गैस सिलेंडर मुफ्त
*बरनाला… पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस सरकार की वापसी होने पर लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को खास ख्याल रखते हुए आर्थिक मदद भी दी जाएगी..!
पंजाब के मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार हर साल लोगों को 8 गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने निर्धन और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद के दौर पर प्रतिमाह 1100 रुपये की राशि देने का वादा किया है.
इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला में कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बांसल के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बरनाला के लोग एक तरफ़ हो चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को ही जिताना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया था कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है.