*जिला बनाओ संघर्ष समिति को नवयुग महिला मंडल तथा गोंट महिला मंडल ने लिखित में दिया सहयोग का आश्वासन, आशीष बुटेल भी आए समर्थन में*
जिला बनाओ संघर्ष समिति को नवयुग महिला मंडल तथा गोंट महिला मंडल ने लिखित में दिया सहयोग का आश्वासन, आशीष बुटेल भी आए समर्थन में
ननाहर पंचायत के अंतर्गत नवयुग महिला मंडल तथा गोंट महिला मंडल ने लिखित में जिला बनाओ संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हैं तथा उन्होंने अपने प्रस्ताव में प्रदेश सरकार से मांग की कि जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग जायज है तथा इस मांग को मान कर पालमपुर को जिला बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पालमपुर जिला बनने से उनके इन इलाकों को भी सहयोग मिलेगा। क्योंकि उन्हें धर्मशाला जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ननाहर पंचायत के इन दोनों बॉर्ड के लोगों ने तथा महिलाओं ने आश्वासन दिया कि जिला बनाओ संघर्ष समिति में जो भी सहयोग उनकी तरफ से जब भी मांगा जाएगा तो वह उनके संघर्ष में साथ होंगे। इसके अतिरिक्त पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल से भी जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की तथा आशीष बुटेल ने मिसड कॉल करके जहां अपना सहयोग दिया तो वहीं दूसरी ओर आशीष बुटेल ने कहा कि वह हमेशा ही इस विषय पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के साथ खड़े रहेंगे तथा वह खुद चाहते हैं की पालमपुर जिला बने। उन्होंने कहा कि पालमपुर जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी तथा यह पालमपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा बी के सूद तथा राकेश शर्मा और जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही।