*जहां डॉ. राम सूद पालमपुर क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी और दानी दानवीर कर्ण से भी अधिक महत्वपूर्ण है वहीं देस राज बंटा जी सभी के सहयोगी तथा सत्ता से लोगों की सहायता करते हुए नजर आते हैं*
सूद सभा पालमपुर की तरफ से इन दोनों ही महान हस्तियों को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐🌺🌷🌹♥️♥️🌻🎂🌼♥️♥️


जहां डॉ. राम सूद पालमपुर क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी और दानी दानवीर कर्ण से भी अधिक महत्वपूर्ण है वहीं देस राज बंटा जी सभी के सहयोगी तथा सत्ता से लोगों की सहायता करते हुए नजर आते हैं

डॉ राम सूद पालमपुर क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी और दानी दानवीर कर्ण से भी अधिक महत्वपूर्ण है इनकी सोच सचमुच के राम होने के साथ-साथ बहुत बड़े देशभक्त और देश के प्रति प्रेम और देशभक्ति से ओतप्रोत है।
वहीं देस राज बंटा जी ने अपने राजनीतिक संबंधों का फायदा स्वयं ना लेकर लोगों को दिलवाया है तथा लोगों के ऐसे रुके पड़े काम करवाए हैं जो शायद वह लाखों रुपए खर्च करके भी ना करवा सकते हैं।
ये दोनों लोग समाज सेवा तथा मानव सेवा में परिपूर्ण होने के बावजूद देश प्रेम में कभी भी कहीं भी कोई भी कमी नहीं आने देते। ट्राई सिटी टाइम्स की तरफ से इन दोनों को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं