Tricity times morning news bulletin 05 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रात कालीन समाचार
आज 05 अप्रैल, 2022 मंगलवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
स्रोत : सूत्र एंव ब्यूरो
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार
1) हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए समय कुछ अनुकूल नहीं चल रहा है। जहां एक ओर सरकार विस्तार नीति के चलते नए डीपुओं का गठन कर रही है वहीं दूसरी ओर पुराने और स्थापित रूटों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने मे ही नहीं आ रहा है। बीते कल सवारियों से भरी निगम की दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं जिनमें एक खचाखच भरी बस जो कुल्लू से मंडी की ओर जा रही थी, उसके ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण ड्राइवर को अनियन्त्रित बस एक ढांक से टकरानी पड़ी, जिसके कारण चालक नंद किशोर की जान बुरी तरह पिस जाने के कारण मौके पर ही चली गई लेकिन उसने लोगों को मरने से बचा लिया क्योंकि अगले मोड़ पर अनियंत्रित बस सीधे पंडोह बांध मे जा गिरती और बीसियों लोग जान से हाथ धो बैठते!
दूसरी दुर्घटना चंबा जिला के घराट नाला के मोड़ पर हुई जिसमें अभागी निगम की बस में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में बस धू धू कर जल उठी! आनन फानन मे सभी यात्रियों को बस से उतारा गया और बाद में दमकल की गाड़ी ने आ कर जल रही बस को बुझाया। बाद में निगम की दूसरी बस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया!
2) धर्मशाला कांगड़ा केन्द्रीय कोo ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से मुख्यालय में बैंक के एक ए.जी.एम. को निलंबित कर दिया है।
इस कार्रवाई की गाज ए.जी.एम. पर एन.पी.ए. मैनेजमैंट पॉलिसी की जांच को प्रभावित करने व बैंक की जानकारी को अन्यत्र सांझा करने पर गिरी है। कुछ दिन पूर्व ही उक्त अधिकारी को मुख्यालय से अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले में मुख्यालय की ओर से 31 मार्च को उक्त अधिकारी को kcc बैंक प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। जिसमें दो दिन के भीतर अपना जवाब देने के आदेश दिए गए थे। इस मामले में मुख्यालय की ओर से कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अधिकारी को बिना बताए जिस स्थान पर स्थानांतरित किया गया उसे न छोडऩे के भी आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उक्त अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों द्वारा दिए गए बन्दर बांट ऋण पर भी अपनी आपत्ति जताई थी । वहीं दूसरी ओर उक्त अधिकारी के अनुसार निजी खुन्नस के चलते उन्हें निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने बैंक की कार्यशैली में निहित विसंगतियों पर kcc प्रबंधन का ध्यान केंद्रित कराया था, जिसके बाद उनके लिए स्थितियां दूभर होती गईं !
3) डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लंबे समय से बंद पड़ी डायलिसिस सेवा का शुभारंभ कर दिया है । पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार लोगों को स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में शीघ्र ही एमआरआई तथा पैट जैसी सुविधाएं आरम्भ हो जाएंगी। rpgmc में तंग पार्किंग व्यवस्था की समस्या उनके ध्यान में है जिसके निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि का चयन करके उसका निपटारा कर दिया जाएगा और इस बाबत उनकी सम्बंधित विधायक से बात चल रही है । टांडा की एसआरएल लैब से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए अब एक अन्य कंपनी से अनुबन्ध या एग्रीमेंट किया गया है तथा शीघ्र ही इस समस्या को भी हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, नगरोटा के विधायक अरुण कुमार कूका, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल, कालेज के प्रधानाचार्य भानु अवस्थी सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
4) पालमपुर सूत्र.. :
इंटर्नशिप का भत्ता बढ़ाए जाने की मांग पूरी न होने पर वेटरनेरी कॉलेज पालमपुर के विद्यार्थी फिर से हड़ताल पर बैठ गए हैं। अपनी मांग को पूरी करने के लिए उन्होंने दस दिन का समय दिया था। मांग पूरी न होने पर सोमवार को फिर से हड़ताल शुरू कर दी गई है
उल्लेखनीय है कि मंत्री राकेश पठानिया के आश्वासन के बाद यह समस्त छात्र हड़ताल स्थगित करने पर राजी हो गए थे लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं देखी तो ये लोग दोबारा हड़ताल पर आ गए हैं।
5) 250 करोड़ के हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाले पर बढ़ी सीबीआई जांच की आंच :
छात्रवृत्ति घोटाले में एक शिक्षण संस्थान पर कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है
छात्रवृत्ति हड़पकर एक संस्थान ने शराब के बड़े कारोबार में धन लगाया है, जबकि एक आरोपी ने आलीशान होटल भी खरीदा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के छोटे बड़े कुल 27 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार छात्रवृत्ति हड़पकर एक संस्थान ने शराब की फैक्टरी में पैसा लगा दिया , जबकि एक आरोपी ने भव्य होटल भी खरीदा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा तथा केंद्र शासित चंडीगढ़ के कुल 27 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहा है। कोर्ट में 11 संस्थानों के मालिकों और कर्मचारियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र भी पहले से दायर हो चुके हैं और किसी भी समय बड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पंजाब समाचार :
12 वर्षीय बच्ची के साथ घर में घुसकर बलात्कार, बच्ची की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती
अबोहर (सूत्र) : फाजिल्का में दो युवकों द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को नशीली दवा सुंघा कर उसके घर में ही दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची को गंभीर हालत में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले का पता चलने पर सरकारी अस्पताल में पहुंची आम आदमी पार्टी की पार्षद पूजा लूथरा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की बात कही है।
राष्ट्रीय समाचार
* लोकसभा ने दण्ड प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 पारित किया
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बातचीत में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग की समीक्षा की
* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, नीदरलैंड की तीन दिन की यात्रा पर एम्सटर्डम पहुंचे
* सरकार ने कहा – देश में 48 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को अब तक नल से जल की आपूर्ति की जा चुकी है
* पाकिस्तान में पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर रिकी केज को बधाई दी
*15वें वित्त आयोग ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए 28 राज्यों के ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए कुल दो लाख 36 हजार 805 करोड़ रुपये की सिफारिश की
* विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव नियुक्त
* देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का बडा योगदान
* संसद के पुस्तकालय में भारत के स्वाधीनता संग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन
अंतरराष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को आज संबोधित करेंगे जेलेंस्की, मोतिझिन में मेयर और उनके परिवार का शव बरामद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जताई नाराजगी
* रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को अब 40 दिन बीत चुके हैं। रूस ने अब यूक्रेन के डोनाबास में अपनी फौज को केंद्रित करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस यहां पर लगातार हमले कर रहा है, जिस कारण यहां काफी नुकसान हुआ है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने सोमवार को कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय से रूस का निलंबन चाहता है
चीन श्रीलंका को 75 हज़ार करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज़ देगा, राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने दी ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से दी जानकारी, 2 किश्तों में दिया जाएगा कर्ज़
* तालिबान ने नशीले पदार्थों की खेती पर प्रतिबंध लगाया
* कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत
खेल जगत
* सरकार ने भारतीय एथलेटिक्स और नौकायन टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव के लिए तीन करोड़ 65 लाख रुपये की मंजूरी दी
* फ्रांस में ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन के पुरूष सिंगल्स में भारत के मिथुन मंजूनाथ को रजत पदक मिला
* एफ.आई.एच. प्रो लीग हॉकी के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार-तीन से हराया
राज्य समाचार
* केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बेंगलुरू में हितधारकों के साथ मंत्रालय की योजनाओं पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की
* राजस्थान में गणगौर पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया
* केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बडी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
* बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय स्वायत्त चुनाव क्षेत्रों में द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
* लेह जिले के ग्या-सासोमा गांव में सामुदायिक संग्रहालय शुरू हुआ
व्यापार जगत
* बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में एक हजार 335 अंकों की उछाल
* देश के विभिन्न जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी
मौसम
देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।