*In Mumbai Himachali singer girl Priya Shaktawat got Baba Saheb Ambedkar Nobel Award 2022, from International human rights council हिमाचली सिंगर जो कि मुंबई में सेटल हो चुकी है ,मिला award*
*In Mumbai Himachali singer girl Priya Shaktawat got Baba Saheb Ambedkar Nobel Award 2022, from International human rights council हिमाचली सिंगर जो कि मुंबई में सेटल हो चुकी है ,मिला award*
हिमाचली सिंगर जो कि मुंबई में सेटल हो चुकी है , उसे मुंबई की चकाचौंध से दूर हिमाचल आज भी बहुत ही दिल के करीब लगता है।
हिमाचली होने के नाते हिमाचल के प्रति उसका प्यार आज भी उतना ही अधिक है जितना किसी आम हिमाचली को हिमाचल से होता है ।
आजकल जो लोग कामयाबी की छोटी सी भी बुलंदी पर पहुंच जाते हैं वह अपनी पहचान को उस बुलंदी के पीछे छुपाना चाहते है ताकि कोई यह न कह दे कि यह बहुत छोटे से राज्य से आए हैं तथा इनका यहां पर वजूद नहीं है। बॉलीवुड की चमक उसके आंखों को चुंधिया देती है और हिमाचली कहलाने में शर्म महसूस करते हैं परंतु प्रिया शक्तावत हिमाचल का नाम सुनते बहुत गर्व महसूस करती है। उसके दिल की धड़कन तेज हो जाती है इसी प्यार और स्नेह का नतीजा है कि उसने एक के बाद एक हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गाने गाये हैं।
अभी हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका एक पहाड़ी गाना शिमला में रिलीज किया था उसके बाद पिया शक्तावत खाई है अगला गाना है जिसमें उसके परिवार के सदस्य ही उसका साथ दे रहे हैं तथा यह उसके हिमाचल के प्रति प्यार और स्नेह को दर्शा रहा है उसका मानना है कि वह हिमाचली गाने गाकर बॉलीवुड में हिमाचल का नाम रोशन करना चाहती हैं ।
अवार्ड मिलने पर पिया शक्तावत ने टीसीटी को बताया कि यह अवार्ड केवल मात्र उनका नहीं है यह अवार्ड पूरे हिमाचल का है और मैं इस अवार्ड को हिमाचल की अपनी प्यारी जनता को डेडीकेट करती हूँ प्रिया शक्तावत के गाने भी स्टेज पर बजाए गए।
Really sweat वॉइस