Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*डॉ राम ने ब्लड बैंक सोसायटी पालनपुर को दिए 500000 दान*
गोपाल सूद
जैसा कि आप सब जानते हैं कि ब्लड बैंक सोसाइटी पालमपुर की एम्बुलेंस सर्विस दिन रात 24 घण्टे मरीजों को लाने ले जाने के कार्य में लगी रहती हैं। समय समय पर इनके रख रखाव तथा नये उपकरणों की जरूरत पड़ती रहती है। हमारे आग्रह पर डॉ. राम कुमार सूद जी ने अपने ट्रस्ट ( श्रीमति फूलां देवी ठाकुर दास करोल ट्रस्ट ) के माध्यम से सोसाइटी को 5 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है ताकि सोसाइटी के काम में कोई बाधा ना आने पाए।
शब्द भी कम पड़ जाते हैं जब हम डाॅ साब का धन्यवाद करना चाहते हैं। इश्वर से यही प्रार्थना है कि डॉ साहब को दीर्घ आयु तथा स्वस्थ जीवन प्रदान करे । समाज को इनके जैसे महापुरुषों की अत्यंत आवश्यकता है।