ताजा खबरेंBreaking news

*Tricity times morning news bulletin 21 April 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 21 April 2022
ट्राईसिटी प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अप्रैल, 2022 गुरुवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |….. बैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |

Nk sharma tct reporter

संकलन : नवल किशोर शर्मा
स्रोत : सूत्र एंव tct ब्यूरो

प्रादेशिक समाचार :
हिमाचल प्रदेश सरकार करेगी नए डॉक्टरों की भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र ही 500 नए डॉक्टरों (मेडिकल ऑफिसर) की भर्ती की जाएगी । प्रदेश सरकार ने ये पद भरने के लिए वित्त विभाग को मंजूरी हेतु फाइल भेज दी है जिस पर किसी भी समय एक्शन हो सकता है! मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में डॉक्टरों के पदों को भरने की घोषणा की थी। इसी साल ये पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। इन नए डॉक्टरों की तैनाती जोनल अस्पतालों, सिविल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी । इस तैनाती से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी और मेडिकल कालेजों पर रोगियों के बढ़ते बोझ से निपटने में आंशिक रूप से आसानी होगी !

2) अगर मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई तो होगी तगड़ी कार्रवाई :

मनमाने तरीके से फीस बढ़ा देने वाले कई निजी स्कूलों को हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने चेतावनी पत्र जारी कर दिए हैं। इन स्कूलों को बढ़ाई गई फीस को जल्द से जल्द कम कर के पहले वाले स्लैब में लाने के निर्देश दिए गए हैं और जिन जिन अभिभावकों से अधिक फीस वसूल चुके हैं उन्हें या तो पैसे वापस करने या उनकी राशि को आगे चलकर समायोजित करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ।
इसके अलावा इन सभी निजी स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए तय फीस स्ट्रक्चर का ब्योरा भी तलब किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि बिना पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की सहमति के निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। आम सभा के माध्यम से ही फीस को बढ़ाना तय करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी लेकिन इससे पहले चेतावनी देकर इन्हें आगाह किया जा रहा है ताकि बाद में किसी भी असामान्य विवाद से बचा जा सके ! उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों ने खुद का तो वित्त पोषण कर लिया किन्तु यह नहीं सोचते हैं कि अभिभावकों का वित्तीय शोषण हो रहा है!

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सर्वाधिक जिला शिमला से, उसके बाद जिला कांगड़ा, जिला सोलन, जिला हमीरपुर से असामान्य रूप से फीस वृद्धि की शिकायतें विभाग तक पहुंची थीं, जिन पर अब विभागों ने कड़ा संज्ञान लिया है!

3) जल्द जमींदोज हो जाएगी 200 साल पुरानी धरोहर हेरिटेज इमारत शिमला राजभवन :

190 साल से ज्यादा पुरानी ऐतिहासिक धरोहर इमारत बार्नेस कोर्ट जो कि वर्तमान में राजभवन शिमला है को गिराने का प्रस्ताव दिया गया है। सम्भवतः इस इमारत को गिराकर नए सिरे से खड़ा किया जाएगा। निर्माण अवधि में राज्यपाल को पीटरहॉफ में बैठाने की तैयारी है, क्योंकि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान ने राज्यपाल को वहां बैठाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। साल 1832 से भी पहले बने ऐतिहासिक बार्नेस कोर्ट भवन में अंग्रेजों के शासनकाल में उनके कमांडर-इन-चीफ रहा करते थे, जबकि वर्तमान में यहां राजभवन चल रहा है।
दरअसल यह इमारत ब्रिटिश काल में लकड़ी की धज्जियां तकनीक से बनाई गई थी, जो कि उस दौर में भूकंप रोधी तकनीक जानी जाती थी, और यही एकमात्र कारण है कि इसका जीर्णोद्धार कर पाना बहुत ही मुश्किल भरा कार्य है !
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के मध्य
3 जुलाई 1972 का शिमला समझौता इसी राजभवन में किया गया था !

4) हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनावो के ठीक पहले बदल डाले अपने 4 प्रशासनिक अधिकारी :

हिमाचल प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों की नाखुशी के बाद कार्मिक विभाग ने आठ दिन बाद चार आईएएस अफसरों के विभाग दोबारा बदल दिए हैं। बुधवार को सात आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है। 12 अप्रैल को जारी 20 आईएएस अफसरों की तबादला सूची को लेकर कुछ मंत्रियों ने अपनी गहरी नाराजगी जताई थी। मंत्रियों की आपत्ति पर कार्मिक विभाग ने कुछ तबादलों को कुछ समय के लिए होल्ड कर दिया था। बुधवार शाम को कार्मिक विभाग ने दोबारा सूची जारी कर दी है। शहरी विकास विभाग के निदेशक पद से मनमोहन शर्मा को बदल कर प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी शिमला और शिमला जल प्रबंधन निगम का कार्यभार सौंपा गया था। संशोधित आदेशों के तहत इन दो कार्यभार के साथ निदेशक शहरी विकास विभाग का जिम्मा भी वापस सौंप दिया गया है। निदेशक शहरी विकास विभाग के पद पर रूपाली ठाकुर को नियुक्ति दी गई थी। अब रूपाली को महिला एवं बाल विकास विभाग का निदेशक लगाया है।

अब अन्य समाचार

1) इस दशक का बड़ा ब्रांड बन सकता है हील इन इंडिया, शुरू करेंगे आयुष वीजा कैटेगरी- पीएम मोदी

2) पीएम मोदी बोले- आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 18 के पार पहुंचा, भारत के स्टार्टअप्स का एक स्वर्णिम युग शुरू हो चुका

3) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2067 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 820 अधिक है

4) “जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, आरोपियों का अतिक्रमण ढहाने की थी तैयारी”

5) कोरोना के बढते केस पर केंद्र का 5 राज्यों को लेटर-गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन

6) राहुल गांधी की विदेश वापसी के बाद कांग्रेस का चिंतन शिविर, प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन-प्लान पर होगा मंथन

7) देखिए आठ साल की बड़ी-बड़ी बातों का परिणाम, देश में 8 दिन का ही बचा है कोयला भंडार : राहुल गांधी.

8) मोदी सरकार पर भड़के राहुल: ट्वीट कर लिखा- नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो

9) DDMA की बैठक में बड़ा फैसला-दिल्ली में बंद नहीं होंगे स्कूल, वैक्सीनेशन जरूरी, सभी के लिए मास्क हुआ अनिवार्य,नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

10) कांग्रेस में जल्द शामिल होंगे प्रशांत किशोर, CM अशोक गहलोत के बयान ने कर दिया स्पष्ट!

11) ब्रांड हैं प्रशांत किशोर, विपक्ष को एकजुट करने में काम आएंगे; सोनिया के साथ बैठक से पहले बोले अशोक गहलोत

12) कुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कांग्रेस नेता ने कहा- अब समझ आ रहा AAP को क्यों चाहिए थी पुलिस.

13) मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

14) पहाड़ से मैदान तक रिकार्ड तोड़ गर्मी, दिल्ली सहित कई राज्यों में आज तेज अंधड़ के साथ बारिश दे सकती है राहत

15) Jio को लगातार तीसरे महीने नुकसान: फरवरी में 36.6 लाख ग्राहकों ने छोड़ा साथ, एयरटेल से जुड़े 15 लाख ग्राहक

16) रूसी रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेनी सेना करे सरेंडर तो हम नहीं करेंगे कार्रवाई

17) बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 600 अंक बढ़कर बंद हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button