HimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*मणिपुर गोवा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करने के बाद अभी हिमाचल में भी भाजपा की सरकार रिपीट होगी :जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा*

*मणिपुर गोवा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करने के बाद अभी हिमाचल में भी भाजपा की सरकार रिपीट होगी :जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा*

Bksood chief editor tct

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नगरोटा बागवान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अब वह जमाने चले गए जब हर 5 वर्ष बाद सरकार पीठ बदली जाती थी अब सरकार की परफॉर्मेंस तथा उसकी कार्यप्रणाली पर लोग वोट कर रहे हैं लोगों ने वोट करने का अपना तरीका चेंज कर लिया है तथा वह अब नाम को नहीं काम को वोट देते हैं जिसका ताजातरीन उदाहरण यह है कि अभी हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा ने 4 राज्य में अपनी सरकार को रिपीट किया है जो कि इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के कार्य प्रणाली तथा भाजपा सरकार लोगों के प्रति संजीदगी से काम करती है उसके कार्य प्रणाली लोगों के हित के लिए है ना की किसी पार्टी विशेष के लिए या व्यक्ति विशेष के लिए होती है।

यूपी में कांग्रेस की 387 सीटों पर जमानत जब्त हुई। 377 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हुई। जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार हमारी है, और अब आपके आशीर्वाद से हिमाचल की बारी है।

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा संजीदगी से काम करती है तथा कोरोना काल में भी उन्होंने बड़े त्वरित कार्य करते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाई  इतना ही नहीं मालदीव, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, अफगानिस्तान को भी वैक्सीन दी। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में हिमाचल देशभर में पहले स्थान पर रहा। उन्होंने हिमाचल के डाक्टर तथा मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया तथा कहा कि आज अगर हम इस रैली में बिना mask के बैठे हैं तो यह इन लोगों के कठिन परिश्रम की वजह से ही बैठे हैं। मोदी सरकार हर संकट को संवेदनशीलता से डील करती है तथा  हाल ही में रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान के यूक्रेन से 436 बच्चे हिमाचल सकुशल लाए गए।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले किसी ने सोचा तक नहीं था कि हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश में एम्स जैसा संस्थान आएगा. मोदी सरकार ने हिमाचल को एम्स दिया है. साथ ही पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर दिया है. हिमाचल प्रदेश को पांच साल के अंदर चार मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिमाचल पर जब भी कोई आर्थिक संकट आता है तो उसको उबरने में वह उसे प्राथमिकता से डील करते हैं तथा सरकार की जरूरत के अनुसार केंद्रीय अनुदान और सहायता हिमाचल सरकार को समय समय पर मिलती रहे जिसकी वजह से हिमाचल में प्रकृति गति में कभी वादा नहीं आई था हिमाचल के लोग इस प्रवृत्ति को जारी रखने के मूड में है तथा अगली बार भाजपा की सरकार को फिर से सत्ता में लाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button