ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 25 April 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 25 April 2022
ट्राई सिटी संध्या समाचार
25 अप्रैल 2022

1) पीएम मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, कहा- दीदी के सुरों ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया
2) प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने, कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की
3) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- भारत एक भू-सांस्कृतिक देश, समूचे क्षेत्रों में नागरिकों को एक सूत्र में बांध रही संस्कृति
4) दलबदल विरोधी कानून: उप राष्ट्रपति नायडू ने खामियों पर जताई चिंता, कहा- प्रभावी बनाने के लिए होना चाहिए संशोधन
5) देश में गहराते बिजली संकट को रोकने में बिजली कोयला और रेलवे मंत्रालय की सक्रियता चरम पर है। बिजली संयंत्रों को कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने उत्पादन बढ़ाया है। साथ ही कोयले की ढुलाई बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है।
6) राणा कपूर के बयान पर आमने-सामने BJP और कांग्रेस, किसी ने आरोपों को माना सत्य.. किसी ने की निंदा.
7) J&K के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, LeT के 3 आतंकवाद‍ी ढेर
8) हनुमान चालीसा के मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र में परेशानी पैदा कर सरकार गिराने की हो रही कोशिश
9) उदयपुर में 13- से 15 मई के बीच चिंतन शिविर के बाद सचिन होंगे राजस्थान में कांग्रेस के पायलट, जा सकती है अशोक गहलोत की कुर्सी?
10) BJP गठबंधन 60 सिटों में से 58 वार्डों में ऐतिहासिक जीत व कांग्रेस साफ, आप का खुला खाता,पीएम मोदी बोले- धन्यवाद गुवाहाटी.
11) कांग्रेस में मंथन से नीतीश कुमार के लिए भी निकल सकता है अमृत, तेजी से बढ़ रहा बिहार का घटनाक्रम
12) दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक हजार से संक्रमित मिले, एक की मौत, सक्रिय मरीज भी 4000 के करीब
13) सफाई: जीएसटी परिषद ने राज्यों से कर दरों में बढ़ोतरी पर नहीं मांगी राय, स्लैब में बदलाव की भी कोई योजना नहीं
14) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में फंसा पेंच, जापान ने उठाए इनकम टैक्स लगने पर सवाल
15) 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 8वीं हार, लखनऊ ने 36 रन से जीता मैच
16) फ्रांस:इमैनुएल दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित, मैरिन ली ने स्वाकारी हार, मैक्रों विजयी भाषण में बोले- मैं एक निष्पक्ष समाज चाहता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button