Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 26 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 26 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 26 अप्रैल, 2022 मंगलवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |

बैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |आज है वल्लभाचार्य जयंती and वरुथिनी एकादशी|

आज समस्त कार्यो हेतु सन्ध्या 04:55 तक अत्यंत शुभ मुहूर्त है!

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हिमाचल प्रदेश के 550 और सरकारी स्कूलों में आरम्भ की जाएंगी नर्सरी तथा केजी क्लासेज , बजट हुआ मंजूर

प्रदेश के 550 और सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं शुरू होंगी। छठी से आठवीं कक्षा के 50 सरकारी विद्यालयों में प्री वोकेशनल शिक्षा शुरू की जाएगी। प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए केंद्र सरकार ने 950 करोड़ का एक नया बजट मंजूर किया है जिसकी राशि सम्भवतः अगले हफ्ते तक सरकार को मिल जाएगी । नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में यह वर्णित बजट राशि मंजूर की गई है । गए वर्ष के मुकाबले में वार्षिक योजना राशि में 165 करोड़ की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 785 करोड़ रुपये का बजट हिमाचल प्रदेश को मंजूर किया था।

2) जंगलों की प्रचंड आग पर सरकार के हाथ खड़े अब NDRF की मदद मांगी जाएगी

राजधानी शिमला के जंगलों में आग बेकाबू होने पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग अब हेलिकॉप्टर की सहायता लेगा। इसके लिए विभाग ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) से संपर्क किया है। विभाग के अनुसार एनडीआरएफ के एक हेलिकॉप्टर ने दो दिन पहले तारादेवी के धधकते जंगलों में उड़ान भरकर क्षेत्र की भली भांति रेकी कर ली है। हालांकि सोमवार को ज्यादातर जंगलों में विभाग के अनुसार आग लगभग नियंत्रण में ही रही। विभाग रोज आगजनी के मामलों की कड़ी समीक्षा भी कर रहा है। विभाग के अनुसार मई और जून में गर्मी और बढ़ेगी। इसके अलावा चीड़ के जंगलों में सूखी पत्तियों की मात्रा भी बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ जाएगी। ऐसे में जंगलों में आग भड़कने की आशंका है। वन अरण्यपाल एसडी शर्मा ने कहा कि मजबूरन हेलिकॉप्टर की मदद लेने के लिए एनडीआरएफ से संपर्क किया है।

3) दारू पार्टी की कीमत जान देकर चुकाई, पार्टी देना पड़ा महंगा, साथी ने ही सिर पर बोतल से प्रहार कर के मार डाला :

सिरमौर (सूत्र) सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में कार्यरत दो कर्मियों के बीच हुई मामूली बहसबाजी के गम्भीर शक्ल अख्तियार कर लेने के बाद एक कामगार ने दूसरे के माथे पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक उसी समय बेसुध हो गया और कुछ देर बाद उस की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में सीधे सीधे गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नेशनल हाई वे में कार्यरत तीन कर्मी कंपनी के एक अस्थायी आवास पर दारु पार्टी कर रहे थे। इसी बीच इनमें से दो कामगारों साहिल गुलेरिया निवासी बल्ह, जिला मंडी और 23 वर्षीय युवक नवरत्न पुत्र गौरीलाल, गांव गढ़पदर, जिला किश्तवाड़ ( जम्मू-कश्मीर) के बीच अचानक पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में नोकझोंक शुरू हो गई जो आगए चलकर बहस में परिवर्तित हो गई और आवेश में आ कर साहिल गुलेरीया ने अपने सहायक नवरत्न के माथे पर शराब की बोतल से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे नवरत्न गश खाकर गिर पड़ा! उसके बाद साहिल गुलेरीया अपने कमरे में जा कर सो गया तथा प्रयुक्त बोतल को भी साफ कर के अपने साथ ही ले गया । जिसे बाद में उससे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त मृतक के अहमक गिर पड़ने की बात कह कर पुलिस को बरगलाने की कोशिश भी कर रहा था किंतु पुलिस ने सख्ती से उससे सच्चाइ उगलवा ली और उसे गिरफतार कर लिया।

4) भूत पूर्व सैनिक ने कार दी मिसाल पेश : जब विभाग और सरकार ने किसी ने नहीं सुनी तो गैंती और बेलचा उठा कर पूर्व सैनिक ने अकेले भर दिए सड़क के खतरनाक गड्ढे

मंडी-पठानकोट राजमार्ग पर हिमाचल प्रदेश के जोगेंद्रनगर तहसील के हराबाग में तीखे मोड़ पर गड्ढे ही गड्ढे ही थे। पूर्व सैनिक कर्मचंद ने इसकी शिकायत NHAI से की और जल्द गड्ढों को भरने की मांग की, लेकिन ढेरों मामलों की ही भांति उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कर्मचंद ने खुद ही गैंती और बेलचा उठाकर इन गड्ढों को भर डाला.! पूर्व सैनिक का यह प्रयास पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है।

5) हिमाचल प्रदेश मे एक और अनुसूचित जनजाति होगी दर्ज

3 लाख से अधिक हाटियों को अब मिलेगा

“हाटी अनुसूचित जनजाति का दर्जा”

हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में सिरमौर जिले के हाटी क्षेत्र के करीब तीन लाख लोगों को जनजातीय दर्जा देने का रास्ता साफ हो गया है। इस सामाजिक श्रेणी के लोगों को आजादी के कुछ समय बाद से ही जनजातीय दर्जा देने की मांग उठती रही है। जनजातीय दर्जे की मांग पर बीते 50 साल में पहली बार भारत के महापंजीयक ने सकारात्मक रिपोर्ट दे दी है। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मिलने पहुंचे हाटी समिति के प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी है। शाह ने कहा कि सकारात्मक रिपोर्ट मिली है और अब जल्दी ही इस श्रेणी को बेनिफिट मिलना शुरू हो जाएगा !

ट्राई सिटी अन्य समाचार

1) 16 यूट्यूब चैनलों पर मोदी सरकार का चाबुक, 6 हो रहे थे पाकिस्तान से ऑपरेट,ताकि अफवाहें न फैलें… पाकिस्तान के 6 और 10 भारत के 10 यूट्यूब चैनलों पर पर लगा बैन

2) प्रशांत किशोर के सुझावों पर चर्चा के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए एक्शन ग्रुप बनाने का एलान किया, पार्टी में एंट्री पर संस्पेंस

3) राजनीतिक लाभ के लिए घोषणाओं पर कोर्ट ने किए तीखे सवाल, कहा- व्यापक विमर्श और वित्तीय आकलन के बाद बननी चाहिए योजनाएं

4) गुल हो रही बत्ती: खराब माली हालत के चलते राज्य ले रहे बिजली कटौती का सहारा, विदेश से महंगा कोयला खरीदने में हिचक रहीं कंपनियां

5) LIC IPO: चार मई को खुल सकता है एलआईसी का आईपीओ, नौ मई को होगा बंद, सरकार बेचेगी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी

6) रघुराम राजन: ‘महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई को बढ़ानी होंगी नीतिगत दरें, ये कोई राष्ट्र विरोधी कदम नहीं

7) हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा को राहत नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए खारिज की याचिका

8) शरद पवार का भाजपा पर तंज: बोले- राष्ट्रपति शासन सिर्फ धमकी, चुनाव हुए तो कोल्हापुर उपचुनाव जैसा आएगा नतीजा

9) शरद पवार ने आगे कहा कि, पावर आती है और जाती है… इसमें किसी भी तरह से बेचैन होने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग बेचैन हो रहे हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में दावा किया गया था कि हम दोबारा सत्ता में आ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसीलिए अब ये लोग बेचैन हैं

10) लाउडस्पीकर विवाद पर महाराष्ट्र सरकार की केंद्र को नसीहत, कहा- इसके लिए नियम लाएं,बैठक में यह भी कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्र के प्रतिनिधियों से मिलने जाएगा

11) मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अगर आप हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, मेरे घर आइए। लेकिन अगर आप दादागिरी करने की कोशिश करेंगे तो हमें इससे निपटना भी आता है।

12) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व को नजरअंदाज किया है। क्या हिंदुत्व कोई धोती है? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान की गदा की तरह ‘गदाधारी’ है।

13) एक केस में बेल मिलते ही दूसरे मामले में अरेस्ट गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, कुछ देर ही रहे बाहर

14) गुजरात:भाजपा में शामिल होने की अटकलों को हार्दिक पटेल ने किया खारिज, बोले राहुल-प्रियंका से नाराजगी नहीं

15) कर्नाटक सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, अब लोगों को सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्यस्थलों और यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा.

16) “बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा बयान दिया है, जिसने बीजेपी में बढ़ रही गुटबाजी को जोरदार हवा दे दी है। वसुंधरा राजे के खिलाफ हमला बोलते हुए मीणा ने कहा कि राजे ने हमेशा उनके राजनीतिक करियर पर ब्रेक लगाने का काम किया है।”

17) यूक्रेन को सैन्‍य मदद भेजने पर आगबबूला हुआ रूस; अमेरिका को दी चेतावनी- यह अस्वीकार्य है, इससे और बढ़ेगा टकराव

18) जंग के दो महीने बाद आज पुतिन से मिलेंगे UN महासचिव, बैठक से पहले रूसी विदेश मंत्री की थर्ड वर्ल्ड वॉर के खतरे की चेतावनी

19) आखिरकार एलन मस्क का हुआ Twitter! 44 अरब डॉलर में फिक्स हुई डील,ट्विटर डील फाइनल कर बोले एलन मस्क, मेरी बुराई करने वाले भी बने रहें

20) पंजाब के सामने नहीं चला धोनी का जादू, चेन्नई 11 रनों से हारी मैच

21) 66 की उम्र में पूर्व क्रिकेटर ओपनर अरुण लाल करेंगे दूसरी शादी, 28 साल छोटी बुलबुल बनेंगी दुल्हन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button