ताजा खबरेंChandigarhEditorialHaryanaMohaliPanchkulaPunjabदेश

*Tricity times afternoon news bulletin 25 May 2022*

 

Tricity times afternoon news bulletin 25 May 2022


ट्राई सिटी अपराह्न समाचार आज 25 मई, 2022 बुधवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |

1) जो बाइडेन बोले- पूरी पृथ्‍वी पर भारत-अमेरिका के बीच रिश्‍तों को सबसे घनिष्‍ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध, पीएम मोदी की जम कर तारीफ

2) पीएम मोदी बोले – भारत अमेरिका की दोस्ती भरोसे वाली , हमारे साझा हितों ने विश्वास मजबूत किया

3) आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- उनसे मिलना एक बड़ा सम्मान

4) ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत में आज की कार्यवाही पूरी, अब 26 मई को होगी अगली सुनवाई

5) पिछले 24 घंटों में भारत से कोविड-19 के 1,675 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1,635 मरीज रिकवर हुए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई”

6) कुतुब मीनार विवाद: साकेत कोर्ट ने दोनों पक्षों को हफ्ते भर के भीतर ब्रीफ सिनॉप्सिस पेश करने की छूट दी। दूसरे पक्ष को एडवांस कॉपी देनी होगी। मामले का फैसला 9 जून को सुनाया जाएगा।

7) भारतीय राजनीति में जमीन खो रही कांग्रेस अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए हाथ-पैर मार रही है। हाल ही में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और टास्क फोर्स-2024 का गठन किया है

8) अमेठी और रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव में हार का डर, प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की है तैयारी!

9) इंग्लैंड में बोले राहुल गांधी, ‘हिंदू धर्म मैंने भी पढ़ा है, लोगों की हत्या करना, पीटना हिंदू होना नहीं’

10) भारत को बोलने की इजाजत देने वाली संस्थाओं पर ‘सुनियोजित हमला’ हो रहा : राहुल गांधी

11) ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के अरबपतियों की कोरोना के शुरुआती 24 महीनों में जितनी संपत्ति बढ़ी, उतनी 23 साल में भी नहीं बढ़ी थी

12) हर 30 घंटे में एक अरबपति, हर 33 घंटे में 10 लाख गरीब… कोरोना ने बढ़ाई अमीर-गरीब में खाई

13) ईंधन पर टैक्स घटाने और गेंहू स्टील के निर्यात पर नकेल कसने के बाद मोदी सरकार महंगाई घटाने के लिए ले सकती है और भी बड़े फैसले!

14) सरकार खाने के तेल पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला ले सकती है. आम लोगों को महंगे तेल से राहत दिलाने के लिए क्रूड पाम ऑयल पर 5 फीसदी कृषि सेस को शून्य किया जा सकता है.

15) पंजाब: सीएम भगवंत मान ने अपनी ही सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्‍त, अधिकारियों से कमीशन के आरोपों के बाद लिया एक्‍शन

16) सिंगला को मंत्री पद से हटा मान ने दिया कड़ा संदेश, कहा- मैंने खटकड़ कलां में पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कसम खाई थी

17) आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 240 अंक टूटा

ट्राई सिटी विस्तृत समाचार
* चलती बस में ड्राइवर ने थूका गुटखा और हो गया भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 12 लोग घायल.

कोटा के सिमलिया में आज भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने चार जिंदगियों को काल की नींद में सुला दिया. घटना बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई. टक्कर की वजह से हुआ ये निजी ट्रेवल्स की बस राजकोट से कानपुर जा रही थी. घटना सुबह 4 बजे की ही इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, और 3 गंभीर घायल है.

कोटा:- कोटा के सिमलिया में आज भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने चार जिंदगियों को काल की नींद में सुला दिया. घटना बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई. टक्कर की वजह से हुआ ये निजी ट्रेवल्स की बस राजकोट से कानपुर जा रही थी. घटना सुबह 4 बजे की ही इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, और 3 गंभीर घायल है. वहीं अन्य एक दर्जन घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बस में कुल 45 लोग थे. बताया जा रहा है की ड्राइवर ने चलती बस में गुटखा थूका और इसी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और यही वजह हादसे की वजह बनी.

जानिए क्या है मामला
इस हादसे में वीरेंद्र पुत्र जन्दी लाल ग्राम बखतर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 38 साल ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, जितेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम पोस्ट पाली खुर्द, इटावा, बरथाना उत्तर प्रदेश, एक अज्ञात-हुलिया-गठीला बदन हरे कलर की बनियान व चेक चौकड़ी दार चड्डी पहने हैं तथा दाहिने हाथ में सरदार जैसा कड़ा पहन रखा है व दाहिने कान में सोने जैसी गोल बाली पहन रखी है.

वहीं, हादसे में गंभीर घायलों में सीताराम पुत्र छोटेलाल उम्र 35 साल निवासी सरोटा पोस्ट कच्छ गांव थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात यूपी, विक्रम पुत्र उम्मेद सिंह जाति कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी भटनावर थाना भटनावर जिला शिवपुरी यूपी,सोनू कुमार पुत्र गुलाब चंद शर्मा जाति शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सहरसा पुलिस थाना सदर जिला पटना बिहार,श्रीराम रजक पुत्र स्वर्गीय बारी लाल जाति रजक उम्र 24 वर्ष निवासी सीतापुर पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश, देवेंद्र रजक पुत्र प्रकाश रजक उम्र 25 वर्ष निवासी भोडन, पुलिस थाना भीती, तहसील पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश है..

* भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,977 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल सक्रिय मामले: 14,971

कुल पॉजिटिविटी दर: 0.4%

* उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट हुई।।

* कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, 16 मई को इस्तीफा दे दिया था। समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्य सभा का नामांकन भरा।

*कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, तीन पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। इस पूरी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया।.

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button