*अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की भर्ती बारे*
*अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की भर्ती बारे*
पालमपुर, 1 जून :- उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत आने वाले खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय पालमपुर, पंचरुखी, भवारना व थुरल में लगभग 150 स्कूल हैं। इसमें प्रारंभिक शिक्षा खंड पालमपुर अंतर्गत के प्राथमिक स्कूलों में 44 व माध्यमिक स्कूलों 13, प्रारंभिक शिक्षा खंड पंचरुखी अंतर्गत के प्राथमिक स्कूलों में 44 व माध्यमिक स्कूलों 06, प्रारंभिक शिक्षा खंड भवारना अंतर्गत के प्राथमिक स्कूलों में 32 व माध्यमिक स्कूलों 10 व प्रारंभिक शिक्षा खंड थुरल अंतर्गत के एक पद प्राथमिक स्कूल में इन 150 स्कूलों में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र प्रारंभिक शिक्षा खंड द्वारा मांगे गए थे।
सभी स्कूलों में 1097 आवेदन पत्र अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए प्राप्त हुए हैं।
उपमंडल अधिकारी पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा इस भर्ती के लिए विभाग की तरफ से संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए दीन हीन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के पांच नंबर थे। उप मंडल अधिकारी कार्यालय से दीन हीन प्रमाण पत्र सरकार के पिछले दिशा-निर्देशों अनुसार जारी हुए थे और आवेदकों द्वारा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा भी करवा दिए गए थे। एसडीएम ने कहा कि अब सरकार की तरफ से संशोधित दीनहीन प्रमाण पत्र के लिए जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना यहां से जारी दीनहीन प्रमाण पत्रों को रद्द कर दिया गया है। एसडीएम ने आवेदकों से नये दिशा-निर्देशों पर प्रमाण पत्र बनाकर संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि दीनहीन प्रमाण पत्र के लिए परिवार के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए, परिवार के पास गाड़ी दो पहिया चार पहिया नहीं होनी चाहिए, परिवार की वार्षिक आय 35 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और जमीन 1 एकड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो आवेदके नए नियमों की परिधी में आता है यह प्रमाण पत्र दोबारा बना कर संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 08 जून, 2022 तक जमा करवा सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के मूल दस्तावेजों की जांच 15 जून को संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि खंड प्रारंभिक शिक्षा पालमपुर के साक्षत्कार 21 और 22 जून, खंड प्रारंभिक शिक्षा पंचरुखी के 23 और 24 जून, खंड प्रारंभिक शिक्षा भवारना के 25, 26 व 27 जून और खंड प्रारंभिक शिक्षा थुरल के 21 जून को निर्धारित किये गए हैं।