*Tricity times evening news bulletin 09 June 2022*
Tricity times evening news bulletin 09 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
09 जून 2022संकलन : नवल किशोर शर्मा
* धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षण संस्थानों से कहा, भविष्य की जरूरतों के लिहाज से नई पीढ़ी को करें तैयार
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुनिया के सभी क्षेत्रों में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने का हवाला देते हुए भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों को इन बदलावों को तेजी से अपनाए और भविष्य की जरूरत के लिहाज से नई पीढ़ी को तैयार करने को कहा है। केंद्रीय शिक्षा प्रधान बुधवार को दो दिनों से चल रहे विजिटर कांफ्रेंस के समापन मौके पर देश के केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने दो दिनी विजिटर कांफ्रेंस के समापन सत्र को किया संबोधित
उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों से यह भी आह्वान किया कि वह छात्रों को कुछ इस तरह से तैयार करें कि आने वाले दिनों में वह नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। इसके लिए जरूरी वह है कि भविष्य की इन संभावनाओं को तलाशे और इस दिशा में एक व्यापक नजरिए से काम करें। प्रधान ने कहा कि दुनिया में वैसे भी तेजी से बदलाव का दौर चल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम भी उन बदलावों के लिए खुद को तैयार रखें। इस बीच उन्होंनें ऐसे तकनीकी बदलावों का भी जिक्र किया, जिसके जरिए देश ने विकास की एक नई ऊंचाई हासिल की है। इनमें यूपीआई, डीबीटी ( डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) और आधार जैसी पहल शामिल है।
* संस्थानों से कहा कि वह छात्रों को नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाए
प्रधान ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से कहा कि वह पूर्व छात्रों के अपने नेटवर्क को और मजबूत करें। साथ ही भारत में अध्ययन के कार्यक्रम सहित भारत में शिक्षा को वैश्विक स्वरूप देने के किए जा रहे प्रयासों को भी गति दें। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बदलावों को भी तेजी से लागू करने पर जोर दिया। गौरतलब है कि विजिटर कांफ्रेस की शुरूआत मंगलवार को राष्ट्रपति के संबोधन के साथ हुई थी। इस मौके पर करीब 50 केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुख फिजिकली शामिल हुए थे, जबकि करीब सौ संस्थानों के प्रमुख वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़े थे।
* राजस्थान में 48 घंटे के भीतर प्री-मानसून, दो संभाग में बररेगी मेहर, बाकी तरसेंगे
जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून गतिविधियां 10 जून से शुरू हो जाएंगी और दो संभाग में तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बड़ी बात यह है कि बाकी संभागों में एक सप्ताह तक बारिश का इंतजार रहेगा। इस दौरान तापमान में जरूर दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है, लेकिन लू से निजात नहीं मिल सकेगी। मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून सामान्य रहेगा और कुछ इलाकों में 108 प्रतिशत तक बारिश दर्ज हो सकती है।
पूरे राजस्थान में राहत एक सप्ताह बाद
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश कोटा और उदयपुर संभाग में 10 जून दोपहर बाद से शुरू हो जाएगी। इस दौरान 12 जून तक हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो 12 जून को अजमेर संभाग भी प्री-मानसून की बारिश से नहाएगा। बतादें कि अन्य सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा, जिसके चलते आंधी और बारिश का दौर एक सप्ताह बाद शुरू हो सकेगा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में उमस भरी गर्मी का दौर अभी जारी करेगा, लेकिन तापमान 2 डिग्री की गिरावट के साथ 45 डिग्री के आसपास बना रहने की संभावना भी जताई जा रही है।कोटा संभाग पर रही थी मेहर
पिछले मानसून के दौरान भी कोटा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी और इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि कोटा संभाग में प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस संभाग के कुछ जिलों में सामान्य की 108 प्रतिशत बारिश होने की बात की है। उधर, प्री-मानसून की शुरूआत भी कोटा संभाग से ही हो रही है और मानसून भी इसी संभाग से होकर राजस्थान में प्रवेश करेगा।* ईडी के समक्ष राहुल गांधी की पेशी के दौरान ताकत दिखाएगी कांग्रेस, पार्टी मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक
कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दौरान सियासी ताकत दिखाने की तैयारी में है। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि इस राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस के संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके लिए इन सभी नेताओं को हर हाल में सोमवार सुबह अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा गया है।
कांग्रेस सोमवार को अपने मुख्यालय से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय तक रैली निकालेगी और उसके जरिये अपने सियासी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए पार्टी ने गुरुवार की शाम को अपने महासचिव, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक भी बुलाई है। मनी लांड्रिंग केस को बदले की कार्रवाई बताती है कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले को कांग्रेस ने भाजपा की सियासी बदले की कार्रवाई बताया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि इसके विरोध में पार्टी के प्रदेश इकाइयों से 13 जून को अपने यहां भी धरना प्रदर्शन करने को कहा गया है। ईडी ने राहुल गांधी को दो जून को और सोनिया गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन विदेश में होने के कारण राहुल ने बाद का समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें 13 जून को पेश होने को कहा गया है। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की वजह से बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सकीं। अब आगे वह किसी और दिन पेश होंगी। अधिकारियों ने बताया कि मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं में इन दोनों नेताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे।
* राष्ट्रपति चुनाव की तिथि का आज होगा ऐलान
दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा तारीख का ऐलान, दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेसवार्ता में होगी घोषणा, 24 जुलाई को पूरा हो रहा राष्ट्रपति का कार्यकाल
* केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का IAS कैडर बढ़ाया
IAS का कैडर 120 की जगह 126 किया गया, अभी उत्तराखंड में 69 IAS अफसर ही तैनात, उत्तराखंड सरकार ने कैडर संख्या 139 करने की रखी थी मांग
RAJASTHAN: मुख्यमंत्री गहलोत जा सकते दिल्ली!
13 जून को दिल्ली जा सकते CM गहलोत, इस दिन राहुल गांधी को होना है ED के समक्ष पेश, ED दफ्तर तक कांग्रेस के पैदल मार्च निकालने की तैयारी, पैदल मार्च में शामिल हो सकते हैं CM गहलोत
* पंजाब सीएम आवास के भीतर कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन, चंडीगढ़ पुलिस ने लिया हिरासत में, फूले रहे प्रशासन के हाथ-पांव
मौके पर पहुंची पुलिस अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को समझाती हुई।
चंडीगढ़। पंजाब में दो पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में उबाल है। मामले में कांग्रेस नेता सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। अधिकारी उन्हें सीएम से मिलाने अंदर ले गए, लेकिन सीएम से अभी मुलाकात नहीं हो पाई है। इससे गुस्साए कांग्रेस नेता सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
यह पहली बार होगा जब विपक्षी सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठे। बता दें, पंजाब में कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों साधू सिंह धर्मसोत व संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। मामले में पूर्व मंत्री साधू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिलजियां की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया.
