*पशु डिस्पैन्सरी का दर्जा बढ़ाकर पूर्व विधायक स्व आत्मा राम जी के नाम पर रखने पर प्रवीण शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया*
*पशु डिस्पैन्सरी का दर्जा बढ़ाकर पूर्व विधायक स्व आत्मा राम जी के नाम पर रखने पर प्रवीण शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया*
पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ख्यांपटट पशु डिस्पैन्सरी का दर्जा बढ़ाकर पूर्व विधायक स्व आत्मा राम जी के नाम
पशु चिकितसालय रखने के लिए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। पूर्व विधायक ने बताया कि यह मांग जन सम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक कैप्टन आत्मा राम की पत्नी सोमा देवी व बेटे श्री अशोक कुमार ने रखी थी कि कैप्टन साहब ने भारतीय सेना में एक वीर सैनिक व राजनीतिक क्षेत्र में जो सेवा की है उस एवज़ में उनकी इस जन्म एत कर्म स्थली पर कोई न कोई स्मृति होनी चाहिए जिसे मुख्यमन्त्री जी ने पूरा किया । इसी के साथ पूर्व विधायक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया व कण्डी में विज्ञान संकाय की कक्षायें शुरू करने के लिए मुख्यमन्त्री का धन्यवाद व्यक्त किया ।