Mandi/ Palampur/ DharamshalaBilaspur/Hamirpur/UnaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /Kangra
*नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की एजुकेशन सोसाइटी को बी फार्मा और डी फार्मा के कोर्सेज चलाने की अनुमति मिली*
*नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की एजुकेशन सोसाइटी को बी फार्मा और डी फार्मा के कोर्सेज चलाने की अनुमति मिली*
पालमपुर अनिल सूद
प्रदेशवासियों के लिए विशेष रूप से पालमपुर कांगड़ा चंबा हमीरपुर मंडी वासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की एजुकेशन सोसाइटी को बी फार्मा और डी फार्मा कॉलेज की कोर्सेज चलाने की अनुमति मिल गई है।प्रदेश सरकार द्वारा यह पालमपुर के लिए एक नया तोहफा है।
इस कॉलेज में इसी वर्ष से बी फार्मा एवं डी फार्मा की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पालमपुर में पहली बार बी फार्मा व डी फार्मा कॉलेज की शुरू होने से पालमपुर इलाके के लोग खुश हैं कि उन्हें अब घर के नजदीक ही बी फार्मा डी फार्मा की डिग्रियां मिल पाएंगी, जबकि इससे पहले इस तरह के कोर्स इसको करने के लिए उन्हें दूर-दूर के इलाकों में और प्रदेश के बाहर जाना पड़ता था ।इससे ना केवल अभिभावकों और विद्यार्थियों को फायदा होगा बल्कि यहां की हेल्थ सिस्टम को सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी ।
यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज के पालमपुर में बनने के पश्चात पालमपुर सिविल हॉस्पिटल में नर्सिंग की फैसिलिटी बहुत सुदृढ़ हुई हैं तथा यहां पर जो नर्सेज अपनी ट्रेनिंग प्रैक्टिकल इंटर्नशिप करती हैं वह अपनी सेवाएं सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में देती है जिससे सिविल हॉस्पिटल पालम को बहुत लाभ हो रहा है तथा नर्सों की कमी कभी नहीं खटकती है।
यह समाचार मिलने पर नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की छात्राओं ने एक दूसरे को बधाईयां दी व ख़ुशी मनाई।