ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 02 Aug 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 Aug 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अगस्त, 2022 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |

“आज का पर्व है नाग पंचमी”

संकलन : नवल किशोर शर्मा

प्रादेशिक समाचार :
1) ऊना tct : गोविंद सागर झील में डूबे पंजाब की मोहाली के सात युवक, गत 1 जुलाई की दोपहर 12:00 बजे पंजाब के पर्यटक युवक ऊना जिले की बंगाणा तहसील में गोबिंद सागर झील के तट पर नहाने तैरने उतरे थे ।

स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद अनायास ही एक युवक गहरे पानी में उतर गया और छटपटाने लगा ! उसको डूबते देख एक अन्य युवक उसे बचाने के लिए उतर गया और पानी की भ्रामक गहराई के कारण डूबने लगा । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी सात युवकों ने अपनी जान गँवा दी। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना में सूचित किया और पुलिस द्वारा आगे बी बी एम बी के गोताखोरों को सूचित किया गया ! जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद 6 घण्टे के अन्दर शवों को पानी से बाहर निकाला ।
उल्लेखनीय है कि बाहरी राज्यों के पर्यटक हिमाचल प्रदेश में चेतावनी पट्ट लगे होने के बावजूद भी जल क्रीड़ा करने से बाज नहीं आते हैं और सैंकड़ों पर्यटकों की जान जल स्रोतों मे जा चुकी है !

इनमे सबसे अधिक संख्या पंजाब के पर्यटकों की है ।

2) शिमला शहर में अगले दो माह के लिए सभी धरना प्रदर्शन पर पूर्ण रोक :

शिमला शहर के माल रोड व आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैलियों, प्रदर्शनों, नारेबाजी एवं शस्त्र के साथ चलने पर पूर्ण रूप से कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। जिला दण्डाधिकारी व उपायुक्त शिमला श्री आदित्य नेगी भाo प्रo सेo ने सोमवार को यह आदेश जारी किए।
उन्होंने बताया कि यह आदेश शहर के छोटा शिमला, कैनेडी हाउस एवं शिमला की प्रसिद्ध रिज तक लागू होंगे। इसके अतिरिक्त रेंडवज़ रेस्तरां से रिवोली सिनेमा के सर्कल में, स्कैंडल प्वाईंट से कालीबाड़ी मंदिर तक , छोटा शिमला , राजभवन से ओकओवर तक, सम्पर्क मार्ग कार्ट रोड से मझीठा हाउस तक , सीपीडब्ल्यूडी ऑफिस से चौड़ा मैदान तक तथा 50 मीटर पुलिस गुमटी के समीप उपायुक्त कार्यालय से लोअर बाजार तक यह आदेश लागू रहेंगे ।

3) कोरोना रिपोर्ट जिला कांगड़ा :
पालमपुर तहसील के इकलौते शख्स ने टांडा मेडिकल कालेज में अपने प्राण त्यागे, उक्त व्यक्ति की गम्भीर प्रारम्भिक लक्षणों के बाद पालमपुर अस्पताल से टांडा रेफर किया गया था और ये वहां जेरे इलाज था !

कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 175 नए मामले सामने आ गए हैं। सक्रिय मामले बढ़कर अब 1,316 पहुंच गए हैं। वहीं, 144 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

1) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 16,464 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 39 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते जान गई है!
2) केंद सरकार ने MONKEYPOX की स्थिति को देखते हुए, किया कार्यबल का गठन, नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल.

3) लोकसभा में वापस लिया गया कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन, स्पीकर बोले- ये आखिरी चेतावनी है

4) कांग्रेस के 4 सांसदों का निलंबन रद्द,* वापस पटरी पर लौटी लोकसभा की कार्यवाही, सदन में मंहगाई पर चर्चा शुरू

5) मानसुन सत्र – ‘यह सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही’ महंगाई पर बोले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

6) भाजपा सांसद बोले- गरीबों को मुफ्त खाना मिल रहा है, इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए

7) 4 साल से सुपरएक्टिव ईडी:राहुल-सोनिया पूछताछ से लेकर केजरीवाल-ममता के गढ़ तक में सेंध, जो सीबीआई न कर सकी ED ने कर दिखाया

8) डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे: राहुल गांधी

9) राजस्व लेखपाल परीक्षा को लेकर वरुण गांधी ने उठाया सवाल, कहा-आखिर कब तक शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे.

10) संसद परिषद में स्कूल भर्ती घोटाला को लेकर भाजपा सांसदों का प्रदर्शन, कहा- हम ममता बनर्जी के इस्तीफे की कर रहे मांग.

11) पात्रा चॉल घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए शिवसेना नेता संजय राउत को मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल लाया गया है। चेकअप के बाद उन्हें  PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा

12) मुश्किल में गाढ़े हुए रिश्ते! संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, भावुक हुआ परिवार

13) संजय राउत के घर के बाहर समर्थकों ने किया प्रदर्शन, शाम 3 बजे उद्धव ठाकरे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

14) मुझे संजय राउत पर गर्व है। शिवसेना सांसद की गिरफ्तारी पर भड़के उद्धव, बोले- राजनीति में बुद्धि बल नहीं, बल का प्रयोग

15) उद्धव बोले कि संजय राउत बालासाहेब का असली सैनिक है। वह झुका नहीं। फिल्म पुष्पा में दिखाया है कि झुकेगा नहीं। लेकिन संजय असलियत में नहीं झुका

16) भाजपा से कहा कि जनता आपसे भी जवाब मांगेगी विरोध में बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। भाजपा के खिलाफ बोलने वालों को मिटाया जा रहा है। जब आपका समय खराब होगा तो जनता आपसे भी जवाब मांगेगी

17) “वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता: उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। जब हमारा वक्त आएगा तब सोचिएगा क्या होगा ? उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरना मंजूर है, लेकिन भाजपा की शरण में तो नहीं जाऊंगा”।

18) बंगाल: मंत्री को हटाने के बाद ममता बुधवार को करेंगी कैबिनेट में फेरबदल, 3-4 नए चेहरों को मिलेगी जगह

19) जुलाई में जीएसटी (GST) रेवेन्यू संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन रहा है। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बन गया है। यह पांचवा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है।

20) रेपो दर में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक, आगामी माह में और बढ़ोतरी की उम्मीद

21) आखिरी तारीख को रात 11 बजे तक 68 लाख से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए गए. जिन करदाताओं को 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है, उनके द्वारा I-T रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा रविवार थी

22) जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स ने 500 अंकों की छलांग लगाई, छोटे बड़े सभी निवेशकों के चेहरे खिले !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button