हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिमुडा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का निधन*
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिमुडा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा का बुधवार सुबह चिंतपूर्णी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 65 साल के प्रवीण शर्मा हृदय रोग से परेशान थे. शाम चार बजे शर्मा का अंतिम संस्कार अंब में किया जाएगा. प्रवीण शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जालंधर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल हा था.
प्रवीण शर्मा धूमल सरकार में 1998 से 2003 तक आबकारी और कराधान मंत्री रहे. प्रेम कुमार धूमल सरकार में पहली बार विधायक बनने वाले प्रवीण शर्मा पहली बार मंत्री बने तो उनके पास एक्साइज व खेल विभाग की जिम्मेदारी थी.
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रवीण शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी तथा अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रवीण कुमार शर्मा एक सख्त मिजाज मंत्री के रूप में जाने जाते थे।