Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*तिब्बतियन मार्केट पालमपुर में बन रहे पाथ से लोगों और व्यापारियों को होगी परेशानी: व्यापारी वर्ग तिब्बतियन मार्केट*

Tct

 

Tct chief editor
*तिब्बतन मार्केट पालमपुर में बन रहे पाथ से लोगों और व्यापारियों को होगी परेशानी: व्यापारी वर्ग तिबतियन मार्केट*

 

#Dr.#Nigam
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स पालमपुर के साथ पैदल पथ बना दिया गया जिसका तिब्बतियन मार्केट में भारी रोष है। क्योंकि जितने हिस्से में यह पात्र बनाया गया है वहां पर नेहरू चौक है तथा 3 ओर से ट्रैफिक का फ्लो है इस पाथ के बनने से वहां पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रोड पहले ही तंग था अब इस पाथ के बनने से  रोड़ नऔर तंग हो जाएगा।
अगर तिब्बती मार्केट की तरफ भी इस पाथ को ले जाया गया तो वहां पर रोजगार कर रहे लोगों का रोजगार उजड़ जायेगा तथा पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे इस मार्केट में संकट के बादल छा जाएंगे ।
यहां के सभी दुकानदारों का कहना है कि उनकी मार्केट के सामने बस स्टॉप है जो कि बन्दला कंडी की ओर जाती है तथा वह 15 -15 ,20- 20 मिनट तक खड़ी रहती हैं साथ ही मैक्सी कैब और ऑटो स्टैंड भी है जो वहां पर हमेशा खड़ी रहती हैं .अब इस पाथ के बन जाने से रोड तंग हो गया है और यहां पर जाम की स्थिति बनी रहेगी जिससे ग्राहक इस मार्केट में आने से कतराएंगे। इस मार्केट में जहां पर यह पाथ बनाया जा रहा है इस पाथ की ऐसी कोई आवश्यकता नहीं थी ,परंतु ना जाने डॉक्टर निगम मरीज की बीमारी का हाल पूछे बिना ही उसका इलाज शुरू कर देती है और एक स्ट्रांग सा इंजेक्शन लगा देती है जिसके साइड इफेक्ट आना अवश्यंभावी है ।
इस मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि उनकी असहमति  विरोध के चलते भी इस पैदल पथ को बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button