Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*राष्ट्र के निर्माण में रोटरी जैसी समाजसेवी संस्थाओं का अहम रोल :-ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर*

Tct
Tct chief editor

राष्ट्र के निर्माण में रोटरी जैसी समाजसेवी संस्थाओं का अहम रोल : ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

राष्ट्र के निर्माण में रोटरी जैसी समाजसेवी संस्थाओं का अहम रोल है यह बात ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रोटरी क्लब पालमपुर के वर्ष 2022-23 के नए अध्यक्ष विकास वासुदेवा,सचिव नितिका जम्वाल व टीम के पदस्थापना समारोह में मुख्यतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। समारोह के इंस्टालेशन ऑफिसर पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल,वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर,उपमंडलाधिकारी डॉ अमित की उपस्थिति में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा दिवंगत डॉ शिव कुमार की प्रेरणा से इस क्षेत्र में सेवा के विभिन प्रकल्प शुरू उत्तरी भारत मे विशेष पहिचान प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि रोटरी के मारंडा पालमपुर में चल रहे नेत्र चिकित्सालय ने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पहिचान स्थापित की है वही रोटरी फाउंडेशन व हेल्पज फाउंडेशन द्वारा चलाये गए अन्य सस्थान मदर एव चाइल्ड अस्पताल,रामानन्द गोपाल छात्रावास, फिजियोथेरेपी सेन्टर भी लोगो की सेवा के लिए बेहतर कार्य कर रहे है।
कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रोटरी मूवमेंट को विश्व का सबसे बड़ा जनआंदोलन करार दिया। उन्होंने कहा कि पोलियो के समूल उन्मूलन में रोटरी का अहम योगदान रहा है। वही रोटरी द्वारा स्वास्थ्य के अन्य प्रकल्प व साक्षरता पर किये जा रहे कार्य भी सराहनीय है उन्होंने कहा कि मानव जाति की सेवा सर्वोत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि रोटरी समुदाय को इस कार्य को करने के लिए एक समान विचारधारा वाले पुरूषों व महिलाओं की जरूरत है। इसके लिए रोटरी मूवमेंट को ग्रामीण क्षेत्रों तक में लेकर जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ समाज सेवा की भावना रखने वाले लोगों को रोटरी के साथ जोडऩे के लिए सभी सदस्य कार्य करें।
इस अवसर पर बोलते हुए इंस्टालेशन ऑफिसर व पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल ने कहा रोटरी इंटरनैशनल संस्था एक विचारशील व प्रतिबद्व लोगों का समूह है,जो कि विश्व को नई दिशा देने का सामथ्र्य रखता है। उन्होंने इस वर्ष के रोटरी थीम “इमेजिन रोटरी” के बारे में बोलते हुए कहा कि रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था ने वर्ष 2022-23 के लिए महान थीम प्रस्तूत की है। हमें रोटरी की कल्पना को विश्व की वास्तविकता में बदलना है तथा इसे अपने कार्यो से दर्शाना भी है। उन्होंने कहा कि कल्पना की शक्ति व अपनी कल्पना को क्रियान्वित करने से कोई भी संगठन असीमित ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि रोटरी एक ऐसे विश्व की कल्पना करती है,जिसमें हम अपना बेहतरीन योगदान दे सकें।


इस अवसर पर बोलते हुए रोटरी क्लब पालमपुर के नए अध्यक्ष विकास वासुदेवा ने दिवंगत चार्टर अध्यक्ष डॉ शिव कुमार को नमन करते हुए उन्हें सभी रोटेरियन का प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि रोटरी क्लब पालमपुर विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरुरतमन्द लोगो की सेवा करने के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर सहायक गवर्नर अजय सरोत्री,अध्यक्ष विकास वासुदेवा,सचिब नितिका जम्वाल,पूर्व प्रधान विनय शर्मा,डॉ बीसी अवस्थी,कौस्तब गोयल,मनोज कुँवर,संजीव बाघला,डॉ आदर्श कुमार,सुरिंदर मोहन,ऋषि संग्राय ने भी सम्बोधित किया, वही क्लब के सम्पादक अजय सूद ने मुख्यतिथि के करकमलों से क्लब बुलेटिन “दी पालम” का विमोचन भी करवाया।

रोटरी क्ल्ब पालमपुर की वर्ष 2022-2023 की नई टीम को गत दिवस पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल ने पदस्थापना समारोह के मुख्यतिथि पंचायती राज एवम ग्रामीण विकास व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में पदस्थापित किया। क्लब के नए प्रधान विकास वासुदेवा को इस अवसर पर रोटरी कालर पहना कर पदस्थापित किया गया वही सचिव नितिका जम्वाल व नवनियुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 2022-23 को भी पिनअप करके पदस्थापित किया गया। पदस्थापित होने वाले सदस्यो में वाई पी नागपाल को क्लब मेंटर, इमीडियेट पास्ट प्रेजिडेंट रोटे.राकेश विज, प्रधान मनोनीत ऋषि संगराय, उपप्रधान सुरिंदर मोहन, सहसचिव संदीप राणा,मयूर सूद व प्रदीप करोल, कोषाध्यक्ष अजय सूद, सार्जेंट एट आर्म्स अमित वासुदेवा, सूरेश जम्वाल, व एसपी अवस्थी,मीडया टीम मे मनोज कंवर, संजीव बाघला व अरुण शर्मा,क्लब मैगजीन का सम्पादक अजय सूद, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज डॉ आदर्श कुमार, क्लब ट्रेनर सुनील नागपाल, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेस डा. राकेश कपिला, डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विसेस डा. वाईएस धालीवाल, डायरेक्टर न्यू जनरेशन कपिल सूद, डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज डा. जतिंद्रपाल, डायरेक्टर रोटरी फाउंडेशन संजीव बाघला, डायरेक्टर स्पेशल एक्टिीविटीस आरके शर्मा, डायरेक्टर एजुकेशन एंड लिटरेसी डा. विवेक शर्मा, डायरेक्टर विनस चेयर पंकज जैन, डायरेक्टर मैंबरशिप चेयर कौस्तब गोयल, डायरेक्टर पब्लिक इमेज मनोज कंवर, डायरेक्टर इन्वायरमेंट रोटे सुभाष जगोता शामिल रहे। वही विनय शर्मा,एच आर शर्मा,चंद्रशेखर,आरके शर्मा को सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में पिनअप किया गया

पंचायती राज एव ग्रामीण विकास व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल की उपस्थिति में रोटरी क्लब पालमपुर के वार्षिक पदस्थापना समारोह के अवसर पर 12 अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया। इन अग्रणी संस्थाओं में भारत विकास परिषद पालमपुर,ब्लड डोनेशन सोसाइटी पालमपुर,शनि सेवा सदन,पालमपुर सेवियरस,अन्नपुर्णा सोसाइटी पालमपुर,हिमजनकल्याण संस्था फरेर, हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवम जनकल्याण परिषद,श्री सत्या साई सेवा समिति,सत्यम महिला रथ,रोटरी फॉउंडेशन, धौलाधार एनवायरनमेंट सोसाइटी पालमपुर व इंसाफ संस्था पालमपुर शामिल रही।

रोटरी क्लब पालमपुर के वार्षिक पदस्थापना समारोह में पंचायती राज एव ग्रामीण विकास व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रामानन्द गोपाल रोटरी होस्टल फ़ॉर बॉयज एंड गर्ल्स सलियाणा के 30 बेसहारा छात्र-छात्राओं के लिए पठन सामग्री भेट की , वही चार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

रोटरी क्लब पालमपुर के समारोह में मनोज कुँवर व ऋषि संग्राय को गत दिवस पॉल हैरिस फेलो सम्मान से कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सम्मानित किया। वही इस समारोह में रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्य कौस्तब गोयल,ऋषि संग्राय,डॉ विवेक शर्मा,सुरिंदर मोहन,डॉ आदर्श,राघव शर्मा,संजीव बाघला,सुभाष जगोता,आशुतोष सूद व रोट्रेक्ट क्लब के राहुल जगोता व प्रिया वर्मा को जिला 3070 व क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह में नए सदस्यो के रूप में विजय नागपाल,तुषार पुंज,आरती मेहरा व शिव सूद को पिनअप भी पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button