ताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 08 August 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 08 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अगस्त, 2022 सोमवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है श्रावण पुत्रदा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी ने राज्यों को दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र, कहा- लोगों को देसी सामान के उपयोग के लिए करें प्रोत्साहित

2) PM मोदी ने राज्यों को दिया कोविड से जीत का श्रेय, कहा- हमारा संघवाद दुनिया के लिए मॉडल बना

3) नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों से कहा कि वोकल फॉर लोकल किसी एक राजनैतिक पार्टी का एजेंडा नहीं है बल्कि यह हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जहां कही भी संभव हो, हमें लोगों को देसी आइटम के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

4) बिजली संशोधन विधेयक आज लोकसभा में हो सकता है पेश, वितरण क्षेत्र में बदलाव संभव

5) मेडिकल टूरिज्म को सरकार देगी बढ़ावा,15 अगस्त को होगी घोषणा, 10 एयरपोर्ट पर विशेष डेस्क

6) कश्मीर में ‘शांति खरीदेंगे नहीं, स्थापित करेंगे’, 370 हटने के तीन सालों की उपलब्धियां गिनाते हुए बोले LG मनोज सिन्हा

7) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले हो सकता है, देवेंद्र फडणवीस के पास रह सकता है गृहमंत्रालय

8) CM शिंदे बोले-कैबिनेट विस्तार में देरी से कामकाज प्रभावित नहीं, क्या SC के फैसले का हो रहा इंतजार ?

9) ‘शिवसेना किसकी’ पर सुनवाई आज: शिंदे गुट में जाने वाले विधायक अयोग्य हैं या नहीं, इस पर भी सुप्रीम कोर्ट दलीलें सुनेगा

10) राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है, रविवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2423 मामले दर्ज किए गए हैं

11) क्या जदयू और राजद में हो सकता है गठबंधन? राजीव रंजन ने अब दे दिया बड़ा बयान, फिर बढ़ी सियासी हलचल

12) 10वें दिन भारत ने जीते 5 गोल्ड: मेडल टैली में भारत के हुए 55 मेडल, बॉक्सिंग में निखत, अमित और नीतू ने हासिल किया सोना

13) टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज: पांचवें T20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया, सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए !

अंत में श्री कृष्ण उपदेश :-

निर्बल का साथ दो : कमजोर व निर्बल का सहारा बनो। निर्धन बाल सखा सुदामा हो या षड्यंत्र का शिकार पांडव, श्रीकृष्ण ने सदा निर्बलों का साथ दिया और उन्हें मुसीबत से उबारा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button