Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala
*दानी सज्जनों ने बाल आश्रम को दिए लाखों रुपए दान*
बाल आश्रम सलियाना के स्थापना दिवस तथा देश की 75वीं वर्षगांठ के शुभअवसर पर कई दानी सज्जनों ने आश्रम को दिए लाखों रुपए दान ।
पदमश्री डॉ रणधीर सूद ने आश्रम की गतिविधियों को खूव सराहा।
पालमपुर 16 अगस्त
पंडित अनंतराम शर्मा रोटरी सेवा आश्रम तथा रामानंद गोपाल रोटरी हॉस्टल सलियाना में पालमपुर रोटरी हेल्पेज़ फाउंडेशन द्वारा 75 वा आजादी का दिवस तथा अपने संस्थान का 32 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जिसमें भारत रत्न विजेता पदम श्री डॉ रणधीर सूद बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर रोटरी हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अश्विनी शर्मा तथा महासचिव डाक्टर विवेक शर्मा ने आश्रम की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यातिथि डॉ रणधीर सूद ने आश्रम की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बाल आश्रम आज बेसहारा बच्चों को तथा विशेष बच्चों ( मंदबुद्धि ) के लिए एक बहुत बड़ा सहारा बना हुआ है । उन्होंने दानी सज्जनों का धन्यवाद जताया जो लोग खुले रूप से यहां अपनी कमाई का हिस्सा दान के रूप में देते हैं । इस मौके पर उन्होंने अपनी और से एक लाख रुपये आश्रम को भेंट स्वरूप दिए तथा एक बच्ची की एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए उन्होंने उसे गोद लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे टेकचंद चैरिटेबल ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन नवदीप सूद ने एक लाख बारह हज़ार रुपये, डाक्टर रणधीर सूद की बहन पूनम सूद ने आश्रम को पचास हज़ार अपनी और से से दान में दिए। इसके अलावा अन्य कई लोगों ने खुलकर आश्रम में बच्चों की सेवा हेतु हज़ारों रुपये दान में दिए ।
इस मौके पर सलियाना आश्रम , विजन पब्लिक स्कूल बैजनाथ तथा सलियाना सरकारी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस मौके पर जीएम रोटरी आई फाउंडेशन राघव शर्मा, सुषमा सूद, सुरेश लता अवस्थी, दामिनी , बी सी अवस्थी , भरत सूद इत्यादि ने अपनी सेवाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर रोटरी संस्था के कई पदाधिकारी एवं इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।