Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*हर घर नल योजना में सुलाह में लगे 29 हजार नल : विपिन सिंह परमार*

Tct
Tct chief editor

*हर घर नल योजना में सुलाह में लगे 29 हजार नल : विपिन सिंह परमार*

*225 लाख की पेयजल योजना लोगों को समर्पित*

पालमपुर, 27 अगस्त :- प्रदेश में जल जीवन मिशन में हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लिये जल जीवन मिशन में लगभग 1 हजार 500 करोड़ रुपये व्यय किये गये है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने जल जीवन मिशन में 2 करोड़ 25 लाख की लागत से लगे ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और 15 किलोमीटर पाइप लाइन कार्य का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव मनसिम्बल, ओडर, सतरेहड़, हैंझा और बोदा की लगभग 2500 आबादी लाभान्वित होगी। मनसिम्बल, हैंझा, बोदा पेयजल योजना पर 5 करोड़ 62 लाख रुपये व्यय हो रहे हैं।

*प्रदेश में 16 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल*

उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल की उपलब्धता के लिये देश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश में 16 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में भी जल जीवन मिशन तथा अन्य योजनाओं में पेयजल पर 200 करोड़ से अधिक राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में भी हर घर से नल से जल योजना में 66 पंचायतों में लगभग 29 हजार नल लागये गए हैं।

*समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा*

इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने थुरल में युवा सम्मेलन में मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष दुनिया में ऐसा देश है जहां पर कुल आबादी में सबसे अधिक युवाओं की संख्या है। उन्होंने युवाओं से समाज और राष्ट्र के लिए अपना योगदान देकर भारतवर्ष को मजबूत करने की अपील की।
परमार ने युवा मोर्चा को युवा सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनौतियों को देखते हुए युवा शक्ति को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र के लिये एक संसाधन और वरदान है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्ववान किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कैप्टन देशराज शर्मा, ज़िला पार्षद राजेश धीमान, मनसिम्बल की प्रधान अनिता गुलेरिया, रत्न चन्द सोहल, पवन गुलेरिया, विनोद कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनदीप अवस्थी, विजय राणा, भुवनेश्वर, प्रभारी विकास धीमान, महामंत्री प्रतिक पटियाल व संजू भाटिया, चंदन वालिया बड़ी संख्या में युवाओं सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button