Morning news

*Tricity times morning news bulletin 27 August 2022*

Tct
tct
tct

Tricity times morning news bulletin 27 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अगस्त, 2022 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है पिठौरी अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कांग्रेस को बड़ा झटका, नाराज गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

2) आजाद के बाद जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका,  कई बड़े नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी

3) रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- युवाओं के सपने सच्चे, मगर ‘राजा’ के वादे झूठे

4) टैक्सपेयर्स को लग सकता है तगड़ा झटका सूत्र

5) सोनाली फोगाट के PA सांगवान ने कबूल लिया अपना जुर्म, गोवा पुलिस का सनसनीखेज दावा

6) कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसे भी आ सकती है मौत, सीकर में गिलहरी बनी 5 मौतों की वजह

7) IMF से बेलआउट पैकेज के लिए Sri Lanka एक कदम और बढ़ा: 31 अगस्त को मिल सकता है अप्रूवल

8) नशेड़ी पायलटों की वजह से जिंदगियां दांव पर! ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 4 पायलट और 1 एटीसी को ड्यूटी से हटाया

9) कोरोना के कारण 2022 में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत- WHO

10) FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ से बैन हटाया, भारत में ही होगा महिला वर्ल्ड कप

11) जम्मू-कश्मीर में चुनाव जल्द? BJP की बैठक में शाह बोले- तैयार रहो

12) पीएम मोदी के गुजरात दौरे से पहले भारतीय सीमा में मिली पाकिस्‍तानी बोट, ऐक्‍शन में BSF

13) PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट एफओबी का करेंगे लोकार्पण, कच्छ का भी करेंगे दौरा

14) ट्रंप के घर बरामद हुए 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज थे… FBI के छापे को लेकर बड़ा खुलासा

15) श्रीलंका की संप्रभुता में हस्तक्षेप… चीन ने जासूसी जहाज को लेकर भारत की आपत्ति पर साधा निशाना

16) JDU की उलटी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू- सुशील मोदी

17) विधानसभा में गरजे अरविंद केजरीवाल, कहा- कोई घोटाला नहीं हुआ, 14 घंटे की छापेमारी में CBI को अठन्नी तक नहीं मिली

18) आतंकवादी पकड़े गए : आतंकियों के तीन मददगार ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार, पाकिस्तानी झंडे भी बरामद

19) Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ ने ली अब तक 937 जान, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

20) प्रो कबड्डी लीग का नया सत्र सात अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति

21) द हंड्रेड टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना ने लगाई आग, तूफानी बल्लेबाजी से टीम को दिलाई 10 विकेट से जीत

22) हम 30 सालों में सिर्फ एक बार हारे हैं, यह जादू नहीं है – IND vs PAK कलैश पर बोले BCCI अध्यक्ष

23) पाकिस्तान के खैबर प्खतूनवा में विराट श्रेणी का चीन निर्मित माहमंद बाँध टूटा… बाड़ ने मचाई तबाही

सोनाली फोगाट को जबरदस्ती दिया गया था ड्रग्स, पुलिस का दावा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. सुखविंदर ने इस बात को माना है

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button