Morning news

*Tricity times morning news bulletin 03 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 03 September 2022
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार बुलेटिन

03 सितम्बर, 2022 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ तथा दूर्वा अष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार :
1) बारिश के कहर से जिला कांगड़ा एक बार पुनः त्रस्त
धर्मशाला तहसील तथा नगर निगम के वार्ड खनियारा में फटा बादल, मची तबाही, मवेशी तथा वाहन एक मील की दूरी तक बहे।
दो मकान और तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 15 मकान और तीन बड़ी दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 43 भेड़-बकरियां लापता हैं। इसके अतिरिक्त भी नाग मंदिर वर्षा शालिका, नाग मंदिर गेट भी बहुत क्षतिग्रस्त हुआ है।

2) चक्की पुल हुआ पूरी तरह सुरक्षित : NHAI

पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोड़ने वाले सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण चक्की पुल को हुए भारी बारिश के नुकसान की भरपाई कर दी गई है.।

जल बहाव की दिशा को बदल कर दोनों प्रभावित पिलरों को पूरी तरह से सुरक्षित कर खतरे को टाल दिया गया है.।
बाकी के क्षरण के कारण हुए नुकसान को बरसात का मौसम बीत जाने के बाद रिपेयर किया जाएगा ।

अन्य राष्ट्रीय समाचार
1) दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आज शामिल होंगे अमित शाह, तटीय सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा

2) अमित शाह:स्वदेशी सामर्थ्य व प्रतिबद्धता का प्रतीक है आईएनएस विक्रांत, ईएनएस विक्रांत समर्पित करने और नौसेना के नए ध्वज का अनावरण करने पर समस्त देशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

3) न्यायालय ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने का प्रयास करेगा: प्रधान न्यायाधीश ललित

4) किसानों को कमाई करने का बड़ा मौका, सरकार ने मोटे अनाज की खरीद का लक्ष्य किया दोगुना
5) कांग्रेस के ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर जेपी नड्डा का तंज, कहा- पहले अपना कुनबा संभालो, फिर भारत जोडो़ की बात करनी चाहिए
6) भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे 117 नेता, 150 दिनों में तय करेंगे 3570 किमी की दूरी

7) जैसे आत्मा अजर-अमर है, वैसे ही काशी भी अविनाशी है’, वाराणसी में बोले राजनाथ सिंह

8) अपने नए रॉकेट को आज फिर लॉन्च करने की कोशिश करेगा नासा, पहला प्रयास हुआ था असफल
9) रायपुर में आठ दिनों तक रहेंगे संघ प्रमुख, RSS की समन्वय की बैठक में जेपी नड्डा भी होंगे बैठक में शामिल
10) मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए शिवसेना के दोनों गुटों ने किया आवेदन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

11) फडणवीस से अशोक चव्हाण की सीक्रेट मीटिंग: कांग्रेस से नाराज 10 विधायक टूटने की अटकलें, इनमें कई शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं

12) महाराष्ट्र में लग सकता है कांग्रेस को बड़ा झटका,पूर्व CM अशोक चव्हाण के BJP जॉइन करने की अटकलें
13) अब बिहार के बाहर खेला ! मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका, JDU के 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
14) झारखंड: विधानसभा में ‘ताकत’ दिखाएंगे हेमंत सोरेन, पांच सितंबर को बुलाया विशेष सत्र; स्पीकर को भेजा पत्र

15) जैसलमेर में बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे अशोक गहलोत के सामने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, वीडियो वायरल,मंदिर परिसर में भक्तों ने गहलोत में सामने ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिया। यह देख गहलोत भी मुस्कुराते रहे और लोगो के सामने हाथ हिलाते रहे
16) अलवर:विधायक, मंत्री,सांसद नेताजी, आपने सड़क नहीं बनवाई, इसलिए गांव में आपकी नो एंट्री;यह सब कुछ देखकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
17) चीन की हेकड़ी निकालने के लिए अमेरिका ने चली बड़ी चाल, ताइवान को दी 1.1 अरब डॉलर की सैन्य सहायता

18) ब्रिटेन से आगे निकला भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना

19) पाकिस्तान ने शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई,आठ दिन में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, पिछले मैच में पांच विकेट से दी थी पटखनी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Rahul Gandhi may relent, take part in poll for Congress chief’s post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button