*शिक्षक सम्मान सही तभी हो सकता हैं यदि शिष्य दिल से शिक्षक का सम्मान करे : निवेदिता परमार, प्रोफेसर शहीद कैप्टन विक्रम बात्रा कॉलेज पालमपुर*
*शिक्षक सम्मान सही तभी हो सकता हैं यदि शिष्य दिल से शिक्षक का सम्मान करे : निवेदिता परमार, प्रोफेसर शहीद कैप्टन विक्रम बात्रा कॉलेज पालमपुर*
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।शिक्षक सम्मान सही तभी हो सकता हैं यदि शिष्य दिल से शिक्षक का सम्मान करे ।वर्तमान समय में शिष्यों में शिक्षक के प्रति सम्मान की भावना कम हो रही है।इस का कारण केवल छात्र ही नही है हम अध्यापक भी उतरदायी है।अध्यापक केवल पढ़ाई तक सीमित है।शिक्षक ही बच्चों को नैतिकता सिखा सकते है ।जब तक नैतिकता नही पढ़ाई का कोई फ़ायदा नही।शिक्षक को छात्र के हर पहलू को झांकना होगा ।अच्छा अध्यापक वो ही हो सकता हैं जो छात्र का सर्वांगीण विकास करे अध्यापक को स्वयं उन गुणों का विकास करना होगा ताकि छात्र उनका सम्मान कर सके।आने वाली अध्यापक पीढ़ी को मेरा यही पेग़ाम है।
निवेदिता परमार सहआचार्य शहीद कैप्टन विक्रम महाविद्यालय पालमपुर