*Tricity times morning news bulletin 04 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 04 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 सितम्बर, 2022 रविवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा राधाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) अमित शाह ने केरल में कहा- कांग्रेस और कम्युनिस्ट देश-दुनिया से हो रहे खत्म, ये लोग गरीबों के लिए काम नहीं करते
2) अमित शाह बोले, कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद ही बाबा साहेब को भारत रत्न से किया गया था सम्मानित
3) भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दो टूक- किसको टिकट मिलेगा यह सांसद-विधायक नहीं, संगठन तय करेगा
4) वित्त मंत्री सीतारमण की सफाई, कहा- मैंने तेलंगाना के कलेक्टर को कुछ भी गलत नहीं कहा
5) विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- रूस यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्वतंत्र रुख को विश्व ने सराहा
6) रामलीला मैदान पर आज कांग्रेस का हल्लाबोल, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बरसेंगे राहुल गांधी
7) कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी आज जम्मू में रैली से करेंगे शक्ति प्रदर्शन, नई पार्टी की जल्द करेंगे घोषणा
8) देश में ‘अघोषित आपातकाल’, जदयू ने प्रस्ताव पेश कर कहा- सभी विपक्षी दलों को होना होगा एकजुट
9) दशहरा रैली स्थल को लेकर मचे सियासी घमासान में कूदे शरद पवार, कहा- शिंदे को टकराव से बचना चाहिए
10) “भारतीय रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि अब एक्सप्रेस ट्रेनों को उन्हीं स्टेशनों पर स्टॉपेज मिलेगा जिन स्टेशनों की टिकट से आमदनी रोजाना 15 हजार से ज्यादा होगी। रेलवे द्वारा 29 अगस्त को आदेश जारी”
11) नासा का मून मिशन दूसरी बार टला: फ्यूल लीक से रुकी रॉकेट लॉन्चिंग
12) राजनीतिक संकट के बीच कल सोरेन सरकार हासिल करेगी विश्वास मत, आज भाजपा विधायक दल की होगी बैठक
13) भारत VS पाकिस्तान महामुकाबला आज: चार साल बाद पाक से 8 दिन में दूसरी बार भिड़ेगी टीम इंडिया
14) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 7,219 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है
15) INS Vikrant: पीएम मोदी ने शेयर किया शानदार वीडियो, लिखा- गर्व की भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता
16) INS विक्रांत संसद में PM मोदी को चीन का नाम लेने की ताकत देगा, ओवैसी के तंज पर बीजेपी की नसीहत- नकारात्मकता न फैलाएं
17) भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, भारत जोड़ो यात्रा को बताया गांधी परिवार बचाओ आंदोलन
18) बीजेपी का गांधी परिवार पर आरोप, संबित पात्रा बोले- विरासत में मिला है भ्रष्टाचार.
19) ऐक्शन में चीफ जस्टिस यूयू ललित, सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिनों में निपटाए 1800 से अधिक मामले
20) 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने चले नीतीश के घर में ही लगी सेंध, 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर बोली JDU- देश देख रहा है.
21) कोविशील्ड से मौत मामला : बंबई HC ने सीरम इंस्टीट्यूट और बिल गेट्स से जवाब मांगा, याचिकाकर्ता ने मुआवजा
22) गहलोत के बयान पर BJP का हमला, कहा, पीड़ित महिलाओं को बता रहे झूठा
23) तेलंगाना: सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी की लगाई क्लास, अब राजनीति शुरू
24) एकनाथ शिंदे के कारण बची शिवसेना, वरना हो जाता BJP में विलय; उद्धव ठाकरे पर बरसे रामदास
25) सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- सूरत की 12 से 7 सीटों पर जीतेगी AAP, बीजेपी को सता रहा हार का डर
25) देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज
26) सुपर-4 के मुकाबले आज से शुरू, पहले मैच में श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान की चुनौती
27)) पंजाब के फाजिल्का से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार,
बकौल अतुल सोनी हल्के के DSP, पुलिस और bsf की संयुक्त पूछताछ में बताया कि फेसबुक और सोशल मीडिया पर भारत कि खुशहाली और लोगों की खुशी देख भारत घूमने आने के लालच से खुद को रोक नहीं पाया । कहा बदतर हालत है पाकिस्तान के ।
Tricity विस्तृत समाचार :
1)) वैक्सीन से मौत पर सीरम से मुआवजे में मांगे 1000 करोड़
मुंबई | एक युवती के पिता ने अपनी बेटी की मौत के लिए कोविशील्ड को जिम्मेदार ठहराते हुए बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। रिपोट्र्स व दस्तावेजों के आधार पर शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्राथमिक तथ्यों और सुबूतों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और अन्य को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने 1000 करोड़ का जुर्माना भी मांगा है। मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी। याचिकाकर्ता की बेटी स्नेहल लुनावत मेडिकल छात्रा थी और उसे 28 जनवरी, 2021 को कॉलेज ने कोविशील्ड का टीका लेने के लिए मजबूर किया था, क्योंकि वह स्वास्थ्य कार्यकर्ता थी।
2)) सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश चार जेलों में बंद गैंगस्टरों ने रची: सूत्र
बठिंडा : पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मानसा पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए गए चालान में खुलासा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश जेल में बंद गैंगस्टरों ने रचाी थी। पंजाब व दिल्ली की चार जेलों में बंद गैंगस्टरों ने यह साजिश रची थी।
3)) जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार : उच्च न्यायालय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में माना है कि जहरीली शराब से मृत्यु के मामलों में सरकार मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार है। अदालत ने आजमगढ़ जिले में घटी एक घटना से जुड़ी याचिका पर राज्य सरकार और अन्य को 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 व्यक्तियों की मौत हो गई। थी और एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई थी। रानी सोनकर और 10 अन्य लोगों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की खंडपीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया, उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क कानून, 1910 के तहत शराब के विनिर्माण और बिक्री के नियमन पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार के पास है।
4)) हिमाचल प्रदेश में स्थित ज्वाला जी दरबार पर लगातार मूसलाधार बरसात
बरसात रात्रि से शुरू
मौसम हुआ सुहाना श्रद्धालुओं को गर्मी से मिली राहत
5)) अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर! विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी हुआ कम
19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रहा था।
विदेशी मुद्रा भंडार की गिरावट के साथ आंकड़ा दो साल के निचले स्तर पर पहुंचा
6)) “वो दिन दूर नहीं जब केरला में भी कमल के निशान का झंडा फहरने वाला है, पूरे देश में कांग्रेस और पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट पार्टी बड़ी तेजी से लुप्त हो रही है’ : अमित शाह
7)) यूपी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की हकीकत!
लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया, एक साल से परेशान कर रहा मनचला। जबकि लड़की के पिता इंस्पेक्टर हैं
8)) पाकिस्तान में तबाही: एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, 3 करोड़ लोग प्रभावित
पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बारिश और बाढ़ (Flood) के चलते स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का एक तिहाई (1/3) हिस्सा पानी में डूब गया है. सैकड़ों लोगों की मौत के साथ-साथ लाखों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ के पानी से तबाह हुई फसलों के चलते अब दिन पर दिन भोजन की आपूर्ति भी कम होते दिख रही है. बताया जा रहा है कि, इस साल मानसून बारिश सामान्य से 10 गुना ज्यादा हुई है. वहीं, बाढ़ के चलते पाकिस्तान में लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भोजन संकट (Food Shortage) के साथ-साथ स्वास्थ्य संकट भी पैदा हो गया है. सीएनएन की एक रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान में 27 मिलियन लोगों के पास बाढ़ से पहले पर्याप्त भोजन उप्लब्ध नहीं थी वहीं अब बाढ़ के बाद ये खतरा और बढ़ गया है. भोजन संकट से जूझ रहे लोग- प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने 30 अगस्त को दिए एक बयान में कहा था कि, देश की जनता भोजन संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, सबज्जियां, जैसे टमाटर-प्याज की कीमत आसाम छू रही है. उन्होंने कहा कि, हम लोगों को खाना उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटे हैं. उनका भूखे नहीं सोए ये हमारा मकसद है. हालात इस कदर बिगड़े पाकिस्तान में आई बाढ़ की वजह से अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसमें 400 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 3.3 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से 11 लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और पूरे पाकिस्तान में 18 हजार स्कूलों बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं, पाकिस्तान में बाढ़ के चलते 160 से ज्यादा पुल टूट गए हैं. 5 हजार किलोमीटर की सड़क बर्बाद हो गई है वहीं, 35 लाख एकड़ की फसल बर्बाद हो गई !
चंडीगढ:PGI के प्राइवेट रूम का किराया अब 3500 रुपये हुआ, इसमें डाइट चार्ज और लैब चार्जेज भी है।
मोहाली:एक्शन मोड में मोहाली पुलिस; किराएदारों और संदिग्धों से पूछताछ; डॉग स्क्वाड के साथ छानबीन की जा रही है।