Breaking news
*देहरा तहसील के ढलियारा गांव के खूनी मोड़ पर एक और वाहन दुर्घटनाग्रस्त*
Tricity times special
ट्राई सिटी टाइम्स दुर्घटना समाचार
09 सितंबर 2022
Naval kishore sharma
देहरा तहसील के ढलियारा गांव के खूनी मोड़ पर एक और वाहन दुर्घटनाग्रस्त
सीमेंट से लदा हुआ के ट्रक आज 11 बजे देहरा के ढलियारा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उक्त ट्रक सीमेंट भर के पंजाब से ज्वाला जी की तरफ जा रहा था । चालक और परिचालक को मामूली चोट आई हैं। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग ने उक्त स्थान पर दुर्घटना से बचाने के लिए मिट्टी के बड़े बड़े ढेर लगा दिए थे। इन्हीं ढेरों के कारण उक्त अभागा वाहन नीचे जाने से बच गया ।