Breaking news
*उपमंडल अधिकारी नागरिक ,कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार driving test and passing की तिथि में बदलाव*
उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार driving test की तिथि में बदलाव किया गया है जो अब निम्नलिखित आदेशानुसार होंगे
“सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि उपमण्डल अधिकारी ना० कार्यालय पालमपुर में सितम्बर माह में दिनांक 12.09.2022 व 13.09.2022 को रखे गये डाईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग रदद कर दिये गए है के बजाये दिनांक 21.09.2022 को (वाहन पासिंग) व 22.09.2022 को (डाईविंग टैस्ट ) निर्धारित किये गये है।”
आदेशानुसार
-हस्ता
उपमण्डल अधिकारी (ना० ) एवं पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी पालमपुर जिला कांगडा हि० प्र० ।