भगवान बचाए सिविल अस्पताल पालमपुर से* *शांति शर्मा भाजपा नेता*
*भगवान बचाए सिविल अस्पताल पालमपुर से*भगवान बचाए सिविल अस्पताल पालमपुर से*: *शांति स्वरूप शर्मा भाजपा नेता*पूर्व महासचिव भाजपा मंडल सुलह अध्यक्ष ब्राह्मण सभा जिला कांगड़ा।
शांति स्वरूप शर्मा जोके पूर्व में भाजपा मंडल 16 के महासचिव रहे हैं तथा वर्तमान में ब्राह्मण सभा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष हैं साईं सेवा के बहुत ही एक्टिव मेंबर है ना आज एक पत्र द्वारा सिविल अस्पताल पालमपुर की लापरवाही बेरुखी तथा सीनियर सिटीजन से बदतमीजी के विषय में एक पत्र लिखा है जो इस प्रकार से हैं:-
क्या करेंगे विनय महाजन जी और अच्छे अन्य डाक्टर
आज मेरे साथ एक घटना घटित हो गई। मैं अपने घर में काम कर रहा था कि उपर से एक ईन्ट का टुकड़ा मेरे सिर पर गिर गया काफी खून निकला उसी समय मेरा बेटा लेकर पालमपुर अस्पताल चले गए समय 4.25 सांयकाल इमरजेंसी कमरे में मान्य लेडी डाक्टर साहिब जी विराजमान थे, फोन पर मस्त कहा कि चोट लग गई है, उन्होंने देखने की भी जरुरत नहीं की मैं दरवाजे के साथ स्टूल पर बैठा था, उसने देखा तक नही।
मेरे बेटे को कहा की एक टी टी इन्जैक्सन और एक पेन किलर इन्जैक्सन लाओ।
मेरे से बैठा नहीं जा रहा था, 107 नम्बर कमरे में चला गया बेटा इन्जैक्सन लेने गया था पर सारे स्टोर बन्द
स्टाफ सारा अच्छा डरैसिंग रुम वाले ने मेरे को देखा खुन निकल रहा था पर पर्ची बेटे के पास थी। काफ़ी समय हो गया। उसने कहा कि इन्जैक्सन तो यहां भी है, वो डाक्टर को फिर पूछने गया की जख्म गहरा है क्या करना पर डाक्टर नहीं आई।
फ़िर उसने पटृटी कर दी।
आधे घंटे बाद बेटा पता नहीं कहां से इन्जैक्सन लेकर आया फिर इन्जैक्सन लगे।
डाक्टर का व्यवहार ठीक नहीं फोन में मस्त बात करने की तमीज नहीं कहती कि सबको इन्जैक्सन नहीं मिलते।
इतना बड़ा सिविल अस्पताल पालमपुर अच्छे अच्छे डाक्टर और एक टी टी का इन्जैक्सन नहीं। मेरी उम्र 70 साल और यह डाक्टर का व्यवहार बच्चों को नोकरी नहीं मिल रही है, और जिनको मिलीं हैं, वो मजे ले रहे हैं, जिस डॉक्टर को बात करने की तमीज नहीं, जो हम जैसों से ही ऐसे पेस आ रहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा।
मेरा पालमपुर अस्पताल उच्च विभागीय अधिकारियों व जिला कांगड़ा चिकित्सा अधिकारी जी से अनुरोध की डाक्टर की बजह से अच्छे अस्पताल पालमपुर और सरकार की छवि ख़राब हो रहीं हैं, सरकार कहती हैं कि अस्पतालों में सब दवाईयां फ्री पर यहां पर टी टी का इन्जैक्सन भी नहीं और डाक्टर कहती की सब को नहीं मिलते तो क्या सरकार ने उस डाक्टर के घर वालों को रखें है।
कृपया छानवीन कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। नहीं तो मुझे स्वस्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश और मुख्यमंत्री महोदय जी से शिकायत करनी पड़ेगी।
धन्यवाद सहित
शान्ति स्वरूप शर्मा
नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर 10
9805281343- 9418028030