*Tricity times afternoon news bulletin 17 September 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 17 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर समाचार बुलेटिन
17 सितंबर 2022 अपराह्न
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी का जन्मदिन आज, भाजपा की ओर से समाज सेवा के कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
2) 70 साल बाद आज से भारत में दौड़ेंगे चीते: कुछ देर में नामीबिया से ग्वालियर पहुंचेगा स्पेशल प्लेन; चीतों को कूनो में छोड़ेंगे मोदी
3) 22 साल की दोस्ती पर चर्चा, डेमोक्रेसी, डिप्लोमेसी और डायलॉग, जब समरंकद में मोदी-पुतिन के बीच हुआ मेगा संवाद
4) कोविड-19 के बाद की चुनौतियों का सामना कर रहा है विश्व, एससीओ की भूमिका बेहद
5) जिनपिंग से दूरी, यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को मंत्र… समरकंद SEO समिट में दुनिया को बड़ा संदेश देकर लौटे पीएम नरेंद्र मोदी
7) सोनिया के राज में पहली बार होगा CWC चुनाव: 1992 में नरसिम्हा राव ने कराए, शरद पवार जीते तो सारे सदस्यों को हटा दिया
8) राहुल गांधी का दावा, 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है भारत
9) आत्मनिर्भर अभियान में राजनाथ सिंह का बड़ा संदेश, भारत में जो बिकेगा वो यहीं बनेगा
11) क्या मुझे कांग्रेस को कमजोर करने की जरूरत है, राहुल गांधी काफी नहीं? – अरविंद केजरीवाल ने ली चुटकी
12) गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी सहित 19 दोषियों को छह माह की सजा,2016 के दंगा मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
13) एनसीपी चीफ शरद पवार का भाजपा पर लगाया आरोप,कहा-सरकारों को गिराने के लिए पैसे और ताकत का हो रहा इस्तेमाल
14) तमिलनाडु में BJP का बड़ा एलान- PM मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को देंगे सोने की अंगूठी, अंगूठी का वजन 2 ग्राम होगा
15) लंपी स्किन रोग को राष्ट्रीय* आपदा करे केंद्र सरकार, अशोक गहलोत बोले- राजस्थान को वैक्सीनेशन में मिले प्राथमिकता
16) AAP MLA अमानतुल्लाह गिरफ्तार, ACB रेड में करीबियों के ठिकानों से मिलीं 2 पिस्टल और 24 लाख कैश
17) ईरानः हिजाब न पहनने पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत
18) समरकंद से भारत वापस लौटे पीएम नरेंद्र मोदी
19) दमिश्क पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक, हमले में 5 सीरियाई सैनिकों की मौत
20) भारतीय वायुसेना जोधपुर में 3 अक्टूबर को हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को बेड़े में करेगी शामिल
21) भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए बैंकिंग सेक्टर को देना होगा बड़ा योगदान, वित्तमंत्री बोलीं
22) 3 तिब्बतियों की कोरोना संक्रमण से मौत
23) उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली पहुंचे PM मोदी
24) उत्तर पूर्वी दिल्ली में मकान गिरने से दो की मौत, 7 लोग घायल
25) पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर, 566 नए मरीज मिले
26) जम्मू में 90 किलो पोस्त जब्त, नशीली दवाओं के तस्कर गिरफ्तार