Dalai Lama birthday greetings : *Tricity times morning news bulletin 07 July 2024*
PM Modi sends greetings to the Dalai Lama on his 89th birthday .


Tricity times morning news bulletin 07 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जुलाई, 2024 रविवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है चंद्र दर्शन and पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा|
आज द्वितीया तिथि 04:59 AM तक उपरांत तृतीया
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) तुमने दिया देश की जीवन देश तुम्हें क्या देगा ? अपनी आंच को तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा ! जय हिन्द!
ट्राईसिटी टाइम्स करता है शिमला के वीर सपूत शहीद कुलभूषण माँटा को सैल्यूट !
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया शौर्य चक्र से सम्मानित !
शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के निवासी राइफल मैन कुलभूषण माँटा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना जीवन पुष्प माँ भारती के चरणों में अर्पित कर दिया था !
2) मंडी : हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक परिचालक संग मारपीट के आरोपियों को तीन माह की कैद व जुर्माना !
मंडी से बस्सी जा रही थी बस.! सामने से आने वाले वाहन को पास देते समय आरोपियों की महिन्द्रा बोलेरो जीप से छू गया था बस का बम्पर.! जिस पर गुस्साए हुए जीप मालिक ने बस कन्डक्टर और ट्रेनी कन्डक्टर की पिटाई कर डाली थी और चालक से भी दुर्व्यवहार कर दिया था.! इस धक्का मुक्की के कारण निगम के कन्डक्टर की टिकट मशीन भी टूट गई थी ! न्यायालय ने विभिन्न गवाहों की गवाही पर अभियोग साबित पाया और उक्त सजा सुनाई… उल्लेखनीय है कि जीप मालिक दोषी रमेश ने भी बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ गोहर थाना में उसी दिन लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 279 और 336 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई थी किन्तु इसमें आरोप साबित नहीं हो पाए और बस ड्राइवर नारायण सिंह और कंडक्टर देवेंद्र कुमार को अदालत ने सितंबर 2023 में आरोप मुक्त कर दिया था।
3) tricity times बरसात के कारण नुकसान का आकलन एस्टिमेट
जिले भर में वीरवार रात हुई भारी बारिश के कारण कांगड़ा-चंबा में 55 सड़कें बाधित, पीडब्ल्यूडी को 9 करोड़ का नुकसान
बारिश से दो गोशालाएं, दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, इच्छी में डंगा बहने से दबे वाहन, धान की फसल को भी नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी
जिला कांगड़ा में शुक्रवार तथा शनिवार रात्री हुई भारी बरसात के कारण अलग अलग में व्यापक हानि का समाचार है। वाली विधानसभा क्षेत्र की हार पंचायत में एक 44 वर्षीय व्यक्ति की खड्ड में डूबने से मृत्यु हो गई। धर्मशाला के चैतड़ू में मांझी खड़्ड किनारे बसे प्रवासियों ने देर रात 12 बजे के करीब आई बाढ़ के बाद भाग कर अपनी जान बचाई।
मांझी खड्ड में आई बाढ़ का पानी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में घुस गया। इसके बाद बच्चों सहित करीब 22 प्रवासी वहां से बाहर निकले। प्रवासियों ने गांव सराह में जाकर शरण ली। वहीं, लंज में सड़क पर बड़ा पेड़ गिरने से लंज-गगल मार्ग रात 11 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रहा। इसके अलावा बरसात की केवल पहली भारी बारिश के चलते 42 मील, पुहाड़ा, चंबी, रैत, 46 मील और रजौल में फोरलेन राजमार्ग के निर्माण के कारण बरसाती पानी और मलबा लोगों के घरों, खेतों और दुकानों में घुस गया।
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में 220 एमएम, पालमपुर में 214.6, कांगड़ा में 169, बैजनाथ में 142 और देहरा क्षेत्र में 47.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
4) कुल्लू, मनाली, शिमला, धर्मशाला
सैलानियों की संख्या में मॉनसून के कारण आई भारी कमी ! खाली हुए होटल तथा लॉज
Tricity times national news
1) अमृतपाल ने मारी पलटी ‘पंथ और परिवार में से हमेशा पंथ ही चुनूंगा…’, मां के बयान के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में बोले सांसद अमृतपाल
अमृतपाल ने कहा, “जब मुझे मां द्वारा दिए गए बयान के बारे में पता चला तो मेरा मन बहुत दुखी हुआ. बेशक, मुझे यकीन है कि यह बयान मां ने अनजाने में दिया होगा !
2) 14 साल पावर में रहे, जब हुई हार तो साइकिल निकालकर PMO से बेहद साधारण तरीके से चलते बने इस देश के पीएम, नीदरलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूट का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
3) ‘हमारी स्थिति समझिए, बांग्लादेशी शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकते’, PM मोदी से बोले मिजोरम के CM
4) तेलंगाना के सूर्यापेट की घटना
केयरटेकर के साथ महिला प्रिंसिपल हॉस्टल में पी रही थी Beer… विरोध में उतरीं छात्राएं
5) असम के शिवसागर की घटना
टीचर ने 11वीं के स्टूडेंट को डांटा तो लड़के ने मौके पर ही कक्षा में सब के सामने चाकू मारकर कर दी हत्या ! शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई
6) असम में भीषण बाढ़-बारिश पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, अब तक 70 लोगों की हो चुकी है मौत
7) झारखंड.. देवघर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, कई लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू जारी
8) उत्तर प्रदेश : ‘वोट न दिला पाने वाले विधायकों का कटे टिकट, वाराणसी में हुआ विश्वासघात’, मंथन में BJP नेताओं ने रखी राय
9) जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल
10) कर्नाटक में डेंगू का कहर, रिपोर्ट किए गए 7 हजार से ज्यादा मामले
Prime Minister Narendra Modi on Saturday sent greetings to the 14th Dalai Lama on occasion of the 89th birthday of the monk and prayed for his long life
Tct also wish him happy birthday
