*Tricity times morning news bulletin 23 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 23 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 दिसम्बर, 2022 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में ढील पर जताई चिंता, टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर दिया जोर
2) “पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड को लेकर ढिलाई न बरतने की सलाह दी है. उन्होंने साथ ही कहा कि कोराना अभी खत्म नहीं हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और बाकी जगहों पर पर सतर्कता और बढ़ाई जाए. उन्होंने साथ ही सभी लोग को मास्क पहनने को कहा है”
3) विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
4) देश में कोरोना का खतरा, IMA ने कहा- लॉकडाउन की जरूरत नहीं; 95% लोगों में महामारी के खिलाफ इम्यूनिटी बनी
5) कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, मंडाविया आज करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों साथ बैठक
6) राहुल गांधी का यात्रा रोकने से इनकार,ये सब यात्रा रोकने के बहाने हैं, वे सच्चाई से डरे हुए हैं,कहा- मास्क लगाओ… कोविड फैल रहा, ये सब बहाने हैं; हम कश्मीर तक जाएंगे,स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर बोले राहुल गांधी
7) नए साल पर सुप्रीम कोर्ट देगा बड़े फैसले; नोटबंदी, चुनाव आयोग की निष्पक्षता जैसे कई अहम मामले
8) यूपी के सांसद ने दी चेतावनी, बोले- गहलोत को हटाकर पायलट को बनाए सीएम, नहीं तो कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, युपी के सासंद ने मांग उठाकर सबको किया हैरान
9) चीन से तनातनी के बीच 85 हजार करोड़ के सैन्य प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेंगे लाइट-टैंक
10) राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए अटल-आडवाणी के करीबी रहे सुधींद्र कुलकर्णी, 7.5 किलोमीटर चले पैदल
11) पहले कोरोना के कारण यात्रा स्थगित का फरमान,फिर बीजेपी का यू-टर्न, दो घंटे में बदला फैसला: जारी रहेगी जन आक्रोश यात्रा
12) कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा के यू-टर्न पर बीजेपी पर साधा निशाना, पहले दिन से ही यह यात्रा विफल रही है, जनता पुछ रही थी जन आक्रोश यात्रा मोदी सरकार के खिलाफ है, इन्होंने अपने साख को बचाया है
13) महाराष्ट्र की तरफ से निर्मित विवाद की निंदा करते हैं’, कर्नाटक विधानसभा से प्रस्ताव पारित
14) दुसरे टेस्ट पहले दिन का खेल समाप्त, स्टंप तक भारत का स्कोर 19/0, बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर ढेर
15) अमेरिका में भारी बर्फबारी और तापमान में गिरावट से आफत, 3800 से अधिक उड़ानें रद्द, ट्रेन सेवाएं भी बाधित
16) एक-एक डॉलर को मोहताज हुआ पाकिस्तान, 8 साल के सबसे निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार