*Tricity times morning news bulletin 06 October 2022*


Tricity times morning news bulletin 06 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 अक्टूबर, 2022 गुरुवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |
आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है भारत मिलाप तथा पापांकुशा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) RSS चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में की शस्त्र पूजा, कहा- पूरी दुनिया में सुनी जा रही हमारी बात
2) एक हो सबका मंदिर, पानी और श्मशान, घोड़ी चढ़ने पर विवाद गलत; जातिवाद के खिलाफ खूब बोले मोहन भागवत
3) भागवत ने की जनसंख्या नीति बनाने की मांग, कहा- ‘सब पर लागू हो और किसी को छूट न मिले
4) आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरे पर अपने भाषण में समाज में एकता की अपील की है। खासतौर पर दलितों के खिलाफ अत्याचार का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि कौन घोड़ी चढ़ सकता है और कौन नहीं, इस तरह की बातें अब समाज से विदा हो जानी चाहिए
5) हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया

6) दशहरे के मौके पर हिमाचल में करोड़ों की योजनाएं शुरू, PM मोदी ने बताया स्वास्थ्य और शिक्षा का डबल गिफ्ट
7) विजयादशमी पर रणसिंघा बजाकर चुनावी शंखनाद कर दिया। मोदी ने कहा, अब तो विजयी निश्चित है।पीएम मोदी कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में देवताओं का आशीर्वाद लेंगे व देव मिलन के साक्षी बनेंगे
8) कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- ‘पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात’
9) चमोली: औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे राजनाथ सिंह शस्त्रों की पूजा कर जवानों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं
10) एक विरासत, दो रैलियां, लाखों कार्यकर्ता; EC से पहले दशहरा कर देगा ‘असली शिवसेना’ का फैसला?
11) शिंदे-ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन आज : मुंबई में शिवसेना के दोनों धड़ों की दशहरा रैलियां, दहाड़ेंगे दोनों नेता
12) बदलाव की आहट सुन पाला बदल रहे अशोक गहलोत के वफादार, मुलाकात के बाद दिल्ली आए सचिन पायलट
13) पायलट बनाम गहलोत एपिसोड में ‘छोटा ब्रेक’, राजस्थान में फिर होने वाली है हलचल
14) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश, पायलट की मौत
15) अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर नहीं देना होगा दिल्ली वालों को 500 रु का जुर्माना
