*पपरोला बैजनाथ के आर्टिस्ट कमल कुमार ने महामहिम दलाई लामा जी की खूबसूरत पेंटिंग बना कर उन्हें भेंट की*
हिमाचल के गौरव, इंजीनियर कमल कुमार ने महामहिम दलाई लामा की पेंटिंग बनाकर उन्हें स्वयं उनके निवास स्थान पर जा कर भेंट की। उल्लेखनीय है कि कमल कुमार बैजनाथ पपरोला हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं तथा वह बहुत सी महान हस्तियों के पेंटिंग्स बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं।
कमल कुमार ना केवल एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं बल्कि वह एक इंजीनियर होने के साथ-साथ देश सेवा में सैन्य ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देश को प्रदान कर रहे हैं ।उन्होंने भारतवर्ष की बहुत से बड़ी-बड़ी हस्तियों की पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट करके हिमाचल का नाम रोशन किया है ,विशेष रुप से पपरोला बैजनाथ के लोग उनके आभारी रहेंगे कि उन्होंने इस छोटे से कस्बे का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और अपनी जन्मभूमि का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
एक संदेश में कमल कुमार ने टाइम सिटी टाइम्स को बताया कि:-
“परम पावन दलाई लामा जी को 08 अक्टूबर 2022 को धर्मशाला,हि. प्र., भारत में हिमाचल प्रदेश के चित्रकार कमल कुमार ने पोर्ट्रेट बनाकर भेंट किया l दलाई लामा जी ने चित्रकार कमल को शुभकामनाये दी एवं प्रसनता ज़ाहिर की l Dalai Lama Italiano
#dalailama #Tibet #budhism”