*Tricity times evening news bulletin 08 October 2022*
Tricity times evening news bulletin 08 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सांयकालीन समाचार
08 अक्टूबर 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1) अक्टूबर की 12 तारीख को होगी पीएम मोदी के स्मृति चिन्हों की नीलामी, ट्वीट कर दी जानकारी
2) अगर मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनता हूं तो ‘उदयपुर घोषणा पत्र’ करूंगा लागू… प्रचार को मुंबई पहुंचे खड़गे ने किया वादा
3) विश्व बैंक प्रमुख ने की भारत के डिजिटाइजेशन की तारीफ, कहा- देश के सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क का हुआ सशक्तिकरण
4) जयराम रमेश बोले, भारत जोड़ो यात्रा में दिख रहा राहुल का असल रूप, मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत होगी कांग्रेस
5) एम्स में दिखे निजी एजेंट तो जाएंगे जेल, सुरक्षा के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी, जवाबदेही तय
6) मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक समानता भारतीय परंपरा का एक हिस्सा था, लेकिन इसे भुला दिया गया और इसके हानिकारक परिणाम हुए
7) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि ‘वर्ण’ और ‘जाति’ को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। नागपुर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है
8) वायुसेना दिवस: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ में, सुखना पर देखेंगे एयर शो
9) चुनावआयोग ने केंद्र को नए सिरे से भेजा प्रस्ताव, कहा- एक व्यक्ति-एक सीट के आधार पर हो चुनाव,आयोग सुप्रीम कोर्ट में भी ‘एक व्यक्ति-एक सीट’ का समर्थन कर चुका है। निर्वाचन आयोग का तर्क है कि इससे उपचुनाव की नौबत नहीं आएगी
10) गहलोत ने अडानी से मिलाया हाथ तो बीजेपी ने दिलाया राहुल गांधी का बयान याद,बीजेपी अध्यक्ष पूनियां बोले- कल तक जो था विरोधी, आज बना मनमीत,
11) गौतम अडानी पर हमलावर रहे राहुल गांधी, फिर गहलोत क्यों कर रहे तारीफ? इसके पीछे कोई संदेश है या मजबूरी
12) प्रशांत किशोर को तेजस्वी पर हमला, कहा-लालू यादव के बेटे हैं इसलिए बने डिप्टी सीएम, नौवीं पास को चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलती
13) राजद सुप्रीमो लालू यादव की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी के मामले में चार्जशीट दायर
14) दीवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और तगड़ा झटका,दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा, नई दरें लागू
15) MP के कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में छेड़छाड़ का आरोप, महिला बोली- दोनों ने नशे में टच किया, बुरी नजर से देख रहे थे
16) राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’ शपथ पर घिरे AAP मंत्री ने मांगी माफी, बोले- बहुत धार्मिक हूं, नहीं किया अपमान
17) डॉलर के आगे रुपया पस्त, पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 82.32 के लेवल पर हुआ बंद
18) भीगती दिल्ली की अब ठिठुरने की बारी, जल्दी आएगी ठंड; UP में भारी बारिश के आसार