*आधी अधूरी स्कीमों के उद्घाटन करके पालमपुर में झूठी वाहवाही लूटी जा रही है :बुटेल*
आधी अधूरी स्कीमों के उद्घाटन करके पालमपुर में झूठी वाहवाही लूटी जा रही है :बुटेल
सिविल अस्पताल में नई अधूरी बिल्डिंग के उद्घाटन को 6 माह हो चुके लेकिन नहीं मिला अभी तक लोगों को लाभ
पालमपुर
आधी अधूरी स्कीमों के उद्घाटन करके पालमपुर में झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। यह शब्द जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहे। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन में भाजपा नेता अधिकारियों को डरा धमका कर उन स्कीमों का उद्घाटन कर रहे हैं जो अभी तक न तैयार हैं और न ही किसी प्रकार की सुविधा वहां पर शुरू हुई है। आशीष बुटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बन रहे दियोग्रां,रोपा, खयांपट्ट, पडियारखर पंचायत में लच्छु पानी की स्कीमों जिसमें हैंड पंप से सप्लाई क्षेत्र को की जानी है, लेकिन उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि भाजपा नेता इन सभी स्कीमों का उद्घाटन करके चले आए। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक दियोग्रां की अगर बात करें तो सप्लाई का अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है । पाइप पूरी वहां पर नहीं बिछाई गई है। इसी तरह से रोपा में अभी तक टैंक भी नहीं बना है सप्लाई तो दूर की बात है। इसी प्रकार लच्छूं मैं टैंक का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। लेकिन उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अभी तक जिन स्कीमों पर कार्य ही नहीं हुआ है। उन सभी स्कीमों का किस प्रकार से भाजपा नेता उद्घाटन कर रहे हैं तथा अधिकारी भी किस तरह से उनके सुर में सुर मिला रहे हैं। उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया और कहा की आम जनता को इससे गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह भाजपा की पुरानी आदत है जो आधी अधूरी स्कीमों का उद्घाटन करके वाह वाही लूटने का प्रयास किया जाता है और लोगों को गुमराह किया जाता है। ऐसा काफी समय से होता आया है और यह नेता अपने मुख्यमंत्री तक को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा की इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिविल अस्पताल है जिसमें नई इमारत का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा अप्रैल माह में किया गया है। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उस इमारत का लाभ आम जनमानस को नहीं मिला है और उसका सबसे बड़ा कारण है कि अभी तक ईमारत निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि अगर ईमारत निर्माणाधीन नहीं है तो उसकी लोगों को सुविधा क्यों नहीं मिल रही है। आशीष बुटेल ने अपने जन जन संपर्क अभियान के दौरान बिंद्रावन तथा खिलडू में भी इन सभी मुद्दों को लेकर आम लोगों से मिलकर भाजपा के दुष्प्रचार के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे थे।