देश

*Tricity times morning news bulletin 17 October 2022*

Tct
Rotary Eye Hospital Advance Eye Care Center Maranda
Palampur Himachal Pradesh.

 

Tricity times morning news bulletin 17 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अक्टूबर, 2022 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है तुला संक्रांति, कालाष्टमी तथा अहोई अष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित, PM बोले- ‘देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का साक्षी
2) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूपीआई अपने तरह की दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी है। आज भारत में आप इसे शहर से लेकर गांव तक शोरूम हो या सब्जी का ठेला हर जगह देख सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग ने आज वित्तीय लेनदेन को पीछे छोड़ दिया है

3) दुनिया में हो रही डिजिटल इंडिया की तारीफ, पीएम मोदी ने कहा- इसका श्रेय देश के गरीबों को

4) अब हिन्दी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह ने MBBS कोर्स की हिंदी किताब का किया विमोचन

5) देश में पहली बार हिन्दी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह बोले- शिवराज ने मोदी की इच्छा पूरी की, इससे देश में क्रांति आएगी

6) ‘ED अपने फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र’, राजनीतिक इस्तेमाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

7) रुपये की बदहाली पर वित्त मंत्री ने दिया ‘गजब’ का तर्क! बोलीं- रुपया कमजोर नहीं हो रहा, इसे ऐसे देखें कि डॉलर मजबूत हो रहा

8) धारा 370 को धराशायी कर दिया, जो कहा वो करके दिखाया… दिल्ली BJP के पंच परमेश्वर सम्मेलन में बोले जेपी नड्डा

9) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हुआ हादसा, करंट लगने से चार लोग घायल, पार्टी ने किया आर्थिक मदद का एलान

10) हिमाचल:भारत जोडों यात्रा के कारण राहुल का आना मुश्किल, चंबा, कांगड़ा, शिमला, मंडी में होंगी प्रियंका की रैलियां

11) मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए CBI ने भेजा समन, दिल्ली में कल 11 बजे होगी पूछताछ

12) वसुंधरा राजे का जयपुर के सेंट्रल पार्क में अनोखा अंदाज, इशारों में CM गहलोत को लिया निशाने पर

13) ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद

14) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन आज से,
शि जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल मिलना लगभग तय

15) टी20 विश्व कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराया

16) देश को पहली स्वेदशी अल्युमीनियम की रेलगाड़ी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

17) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 40 पोलिंग स्टेशन के 68 बूथों पर आज होगा मतदान

18) मल्लिकार्जुन खरगे बोले- अगर मैं अध्यक्ष बनता हूं तो गांधी परिवार से कोई सलाह लेने में शर्म नहीं करुंगा

19) शशि थरूर बोले- कांग्रेस में विकेंद्रित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सारे फैसले दिल्ली से ही न लिए जाएं

20) ‘गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बनेगा, कहने के लिए हिम्मत चाहिए’, वोटिंग से पहले बोले अशोक गहलोत

21) मध्य प्रदेश में हिंदी में शुरू हुई MBBS की पढ़ाई, पीएम मोदी बोले- मेडिकल क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव

22) यूक्रेन के पास रूसी सेना के कैंप पर आतंकी हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 11 सैनिकों की मौत

23) कर्नाटक: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, वर्कर्स का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी

24) अमेरिकी अखबार में भारत के मंत्री-अधिकारियों के खिलाफ छपा विज्ञापन:निर्मला सीतारमण समेत 11 नाम, लिखा- इन्होंने भारत को निवेश के लिए अनसेफ बनाया

25) तमिलनाडु से टेरर फंडिंग जुटाने में लगा आतंकी संगठन लिट्टे:कई जगह हथियारों की अवैध फैक्ट्री बनाई; NIA को मिले अहम सबूत

26) हंगर इंडेक्स को भारत ने बताया छवि खराब करने वाली:कहा- भूख मापने का तरीका गलत, सूची में भारत 107वें पायदान पर

27) पीएम लिज ट्रस की कुर्सी पर गहराया संकट, ऋषि सुनक पर सटोरियों का दांव, हो सकती है वापसी

28) शराब घोटाले में आज सिसोदिया से पूछताछ, CBI ने सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया

29) दिल्ली में बजरंग दल और RSS से जुड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद भारी बवाल, आरोपियों के लिए फांसी की मांग

30) ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस’ फेम Vaishali Thakkar ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने

31) आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 12 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

32) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हुआ मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

33) WC मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, शमी का खेलना लगभग तय

34) वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर:नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया, ऑलराउंडर्स ने पलटा पासा

35) नीदरलैंड ने UAE को 3 विकेट से दी मात:टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में बास डी लीडे बने प्लेयर ऑफ द मैच

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button