देश
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU)का किया है उद्घाटन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU)का किया है उद्घाटन! इन देश के 75 जिलों में मिलेंगे सुविधाएं।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट में मिलेंगी ये
सुविधाएं
सूत्रों के अनुसार, DBU छोटे
आउटलेट होंगे जो लोगों को डिजिटल बैंकिग से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं देंगे। इसमें बचत खाते खोलने, बैलेंस-चेक करना, फंड ट्रांसफर, पासबुक प्रिंट करना, निवेश, लोन एप्लिकेशन, जारी किए गए चेक के लिए पेमेंट रोकने के निर्देश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, टैक्स और बिल पेमेंट जैसी कई तरह की सुविधाएं शामिल हैं।